28 साल के खिलाड़ी की टीम इंडिया में होगी वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी ट्वेंटी सीरीज में मिलेगा मौका

0

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की हार के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर या आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम अब अगली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज एक महीने बाद खेलेगी। जुलाई में टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज जाएगी। पिछले 6 महीने से टीम इंडिया से बाहर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। संजू सैमसन का चयन वनडे और टी-20 सीरीज में हो सकता है। सैमसन ने अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ टी ट्वेंटी सीरीज में खेला था जिसमें वह चोटिल हो गए थे। चोट के कारण संजू सैमसन लगभग 3 महीने क्रिकेट से दूर रहे। फरवरी-मार्च में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर थे। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण संजू सैमसन को चार या पांच नंबर पर बैटिंग की जिम्मेदारी मिलेगी और सैमसन विकेटकीपर की भूमिका में भी होंगे। संजू सैमसन ने आईपीएल 2023 से मैदान में वापसी किया था। वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। आईपीएल 2023 में संजू सैमसन ने 14 मैचों की 14 पारियों में 30.17 की औसत में 153.38 की औसत से 362 रन बनाया था। आईपीएल 2023 में संजू सैमसन ने तीन अर्धशतक, 25 चौके और 24 छक्के भी लगाया था।

 

1 महीने आराम करेगी टीम इंडिया:

 अप्रैल-मई  में आईपीएल और उसके बाद 7 जून से 11 जून के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपनी थकान दूर करने के लिए 1 महीने की छुट्टी मिलेगी। सभी खिलाड़ी एकदम तरोताजा होकर वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में सीरीज खेलने के लिए पहुंचेंगे। भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी और यह दौरा 13 अगस्त को टी ट्वेंटी सीरीज के साथ खत्म होगा।

ये भी पढ़ें:–

ये है ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल जोड़ी ! इनके नाम कई आईसीसी अवार्ड्स, दोनो में गजब का रिश्ता

संजू सैमसन की बल्लेबाजी का रिकॉर्ड:

 संजू सैमसन को अभी भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। सैमसन ने 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 पारियों में 6 की औसत से 104.7 विकेट से 330 रन बनाए। टी ट्वेंटी में 17 मैचों की 16 पारियों में 20.07 की औसत 133.78 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए। संजू सैमसन ओडीआई में दो अर्धशतक और टी ट्वेंटी में एक अर्धशतक लगाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए।

ये भी पढ़ें:–

ऋषभ पंत की चोट पर बड़ी अपडेट, वीडियो और तस्वीरें वायरल, जाने कब होगी टीम इंडिया में वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed