40 साल का गेंदबाज ! टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन इस रिकॉर्ड को बनाने से 15 कदम दूर, ले चुके हैं इतने विकेट
जेम्स एंडरसन अब 40 साल के हो चुके हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल है। जेम्स एंडरसन वर्तमान ने ना सिर्फ इंग्लैंड के बल्कि विश्व के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं। इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में पहले दिन 8 विकेट खोकर 393 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दूसरी पारी में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे सेशन में 4 विकट खोकर 167 रन बना चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 10 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट व कप्तान बेन स्टोक्स एक व मोईन अली ने एक विकेट प्राप्त किया है। जेम्स एंडरसन ने अभी तक कोई विकेट नहीं लिया है। एंडरसन ने 8 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 22 रन दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने से 15 कदम दूर हैं जेम्स एंडरसन :
जेम्स एंडरसन जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 685 विकेट ले चुके हैं। एंडरसन के पास 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने का बेहतरीन मौका है। एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने के लिए 15 विकेट की जरूरत है। एशेज सीरीज 2023 में 5 टेस्ट मैचों में एंडरसन इस रिकॉर्ड को पूरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:–
टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज :
जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं जबकि तेज गेंदबाजों की सूची में एंडरसन पहले नंबर पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 133 मैचों की 230 पारियों में 2.78 इकोनॉमी रेट से 800 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न हैं। शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 145 मैचों की 273 पारियों में 2.78 के इकोनॉमी रेट से 708 विकेट चटकाए।
जेम्स एंडरसन ने 180 टेस्ट मैचों की 334 पारियों में 2.78 के इकोनॉमी रेट से 685 विकेट चटकाया है। टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने पारी में 32 बार 5 विकेट वा मैच में 10 विकेट 3 बार चटकाया है। टेस्ट में एंडरसन तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 24 विकेट और हासिल करते ही एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें:–
भारतीय क्रिकेट और आईपीएल से सन्यास के बाद अंबाती रायडू अब इस देश में क्रिकेट खेलने पहुंचे