WTC Final 2025 तक सन्यास ले लेंगे टीम इंडिया के 5 बूढ़े खिलाड़ी, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारतीय टीम में अगले 2 साल बहुत अहम रहने वाला है। भारतीय टीम में साल 2025 के बाद बदलाव देखने को मिलेगा। पिछले 10 सालों में टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है ऐसे में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा । भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर अब उम्र हावी हो रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2019 से लेकर अब तक दो बार खेला गया है। दोनों बार भारतीय टीम को फाइनल में हार मिला। आईसीसी ने अगला टेस्ट चैंपियनशिप 2023–25 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगा 2023 से 2025 के बीच खेले जाने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका यह आखिरी टेस्ट चैंपियनशिप होगा और आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कौन है वह पांच बड़े खिलाड़ी जो अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे।
1– रोहित शर्मा :
रोहित शर्मा ने दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भाग लिया था। अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक रोहित शर्मा 38 साल के हो जाएंगे। रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 75 गेंद में 69 रन ही बना सके थे। बीसीसीआई डब्ल्यूबटीसी 2023–25 के बीच रोहित को कप्तान बनाए रख सकती है। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 50 टेस्ट मैचों की 50 पारियों में 45.22 की औसत से 3437 रन बनाया है। डब्ल्यूटीसी 2023–25 के बाद रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल ले सकते हैं।
2– चेतेश्वर पुजारा :
5 बूढ़े खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा भी शामिल है। अगले डब्लूटीसी फाइनल तक पुजारा भी 37 साल के हो जाएंगे। डब्ल्यूटीसी 2023–25 के बाद टीम इंडिया से चेतेश्वर पुजारा बाहर हो सकते हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में पुजारा ने बल्लेबाजी में बेहद घटिया प्रदर्शन किया, पुजारा दोनों पारियों में 62 गेंद में 41 रन ही बना सके थे। चेतेश्वर पुजारा की जगह मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ले सकते हैं। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
3– आजिंक्य रहाणे :
अजिंक्य रहाणे अगले डब्लूटीसी फाइनल तक 37 साल के हो जाएंगे। अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया से ड्रॉप हो चुके थे, लेकिन श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण और आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे की लगभग डेढ़ साल बाद टीम इंडिया में फिर से वापसी हुई। डब्लूटीसी फाइनल 2023 में अजिंक्य रहाणे भारत के टॉप स्कोरर रहे। पहली पारी में रहाणे ने 129 गेंद में 89 रन और दूसरी पारी में 108 गेंदों में 46 रन की पारी खेला था।
ये भी पढ़ें:–
नाथन लियोन ने बनाया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रिकार्ड, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
4: आर अश्विन :
अगले डब्लूटीसी फाइनल तक भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन 38 साल के हो जाएंगे। अश्विन को डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद वह काफी निराश दिखे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 92 मैचों की 174 पारियों में 2.77 की इकोनामी रेट से 474 विकेट चटकाया है।
5– मोहम्मद शमी :
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 तक 35 साल के हो जाएंगे। मोहम्मद शमी डब्लूटीसी फाइनल 2021 और 2023 दोनों में खेले थे। लेकिन अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 उनका आखिरी फाइनल हो सकता है। मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 64 मैचों में 3.31 इकोनमी रेट से 229 विकेट चटकाया है।