सीएसके के 5 सुपरहीरोज खिलाड़ी, जिनके घातक प्रदर्शन से IPL 2023 का चैंपियन बना सीएसके
एम एस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीता। अब मुंबई और चेन्नई के सबसे ज्यादा 5–5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड बराबर हो गया है। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे में खेले गए फाइनल में सीएसके की टीम ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन का बड़ा लक्ष्य बनाया। रोमांचक मुकाबले में सीएसके टीम आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा के लगातार दो गेंदों पर 1 चौके व एक छक्के की मदद से 5 विकेट से जीत हासिल किया। इस जीत में 5 सुपर हीरो जो सीएसके को आईपीएल 2023 खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया चलिए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी।
1: ऋतुराज गायकवाड:
ऋतुराज गायकवाड ने इस जीत में अहम योगदान दिया ऋतुराज ने 3 चौके व एक छक्के लगाते हुए 16 गेंदों में 26 रन की तेज पारी खेली।
2: डेवोन कन्वे:
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फाइनल में तूफानी बल्लेबाजी से सीएसके को आई पी एल 2023 का टाइटल जीतने में बड़ा योगदान दिया डेवोन कन्वे ने 4 चौके व 2 छक्के लगाते हुए 25 गेंद में 47 रन की तेज पारी खेला।
3: आजिंक्य रहाणे:
डेवोन कन्वे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे पर तेज रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी थी। रहाणे ने 13 गेंद में 207 के तेज स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। अपनी पारी में 2 चौके व दो छक्के लगाया।
4: अंबाती रायडू:
अपने करियर के आखिरी आईपीएल मैच में रायडू ने शानदार प्रदर्शन कर चेन्नई को पांचवा टाइटल दिलाने में मदद किया। रायडू ने पारी के 13वें ओवर में मोहित शर्मा की लगातार तीन गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके लगाकर मैच को चेन्नई के पक्ष में मोड़ दिया रायडू ने 8 गेंदों में 19 रन की पारी खेला।
5: रविंद्र जडेजा:
इस जीत के सबसे बड़े हीरो बने ऑलराउंडर सर रविंद्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट चटकाए और यह विकेट खतरनाक बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में था जडेजा ने गिल को एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया। फिर हारे हुए मैच में जब बल्लेबाजी करने के लिए जडेजा मैदान में उतरे तो आखिरी ओवर में जडेजा ने मोहित शर्मा की गेंदों पर लगातार चौके और छक्के लगाकर सीएसके को 5 विकेट से जीत दिलाकर आईपीएल इतिहास का पांचवा ट्रॉफी जीत गया।