भारत के 5 बदनसीब क्रिकेटर जिन्हे डेब्यू के बाद नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, एक है विराट कोहली का तो दूसरा रोहित शर्मा का साथी
आज हम 5 ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिनको डेब्यू के बाद टीम इंडिया में दुबारा मौका नहीं मिला। भारतीय क्रिकेट में हर कोई विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसा नसीब वाला नहीं होता। विराट, धोनी और सचिन जैसे प्रतिभा थी और उन्होंने जिस तरह भारतीय क्रिकेट में अपना योगदान दिया हर किसी के बस की बात नहीं। भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए जिन्हे टीम इंडिया में डेब्यू का मौका तो मिला लेकिन उसके बाद उनको फिर मौके नहीं मिले। चलिए जानते हैं कौन हैं वो 5 बदनसीब खिलाड़ी और उन्होंने कितने मैच खेला है।
1– सौरव तिवारी :
सौरव तिवारी अब 33 साल के हो चुके हैं। सौरव तिवारी ने भारतीय में डेब्यू 13 साल पहले साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में किया था। सौरव तिवारी ने भारत के लिए 3 ओडीआई मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49 रन बनाया है। टेस्ट और टी ट्वेंटी में इस खिलाड़ी को मौके नही मिले। इसके बाद सौरव तिवारी को फिर कभी खेलने का मौका नहीं मिला।
2– नवदीप सैनी :
घरेलू क्रिकेट में नवदीप सैनी राजस्थान के लिए खेलते हैं, 30 साल के नवदीप सैनी ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी ट्वेंटी मैच खेला है। टेस्ट में सैनी ने 4 विकेट, ओडीआई में 6 विकेट और टी ट्वेंटी में 13 विकेट लिया है। नवदीप सैनी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:–
नाथन लियोन ने बनाया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रिकार्ड, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
3– सिद्धार्थ कौल :
सिद्धार्थ कौल फिलहाल 33 साल के हो चुके हैं। सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए ओडीआई में डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई 2018 को और टी ट्वेंटी में डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ 29 जून 2018 को किया था। सिद्धार्थ कौल टी ओडीआई मैचों में एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके, टी ट्वेंटी में इस खिलाड़ी ने 3 मैचों में 3 विकेट लिया है। सिद्धार्थ कौल अंडर 19 वर्ल्डकप 2008 में विराट कोहली के साथ खेले थे।
4– मयंक मारकंडे :
25 साल के मयंक मारकंडे एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं। मारकंडे मूलतः पंजाब के हैं। इस खिलाड़ी को भारत की तरह से सिर्फ एक मैच खेलने को मिला है। मारकंडे ने 1 टी ट्वेंटी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
5– पवन नेगी :
पवन नेगी को भारत की तरफ से सिर्फ एक टी ट्वेंटी मैच खेलने को मिला है। पवन नेगी को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 1 विकेट लिया है।