विराट कोहली के बाद पिछले 5 सालों में उस्मान ख्वाजा इस रिकॉर्ड को बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा शतक
पाकिस्तानी मूल के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उस्मान ख्वाजा ने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़कर विराट कोहली के 5 साल पुराने रिकॉर्ड को बराबर कर लिया। दरअसल साल 2018 में विराट कोहली ने एक ही कैलेंडर साल में भारत, ऑस्ट्रेलिया वा इंग्लैंड की धरती पर लगाया था और अब इस रिकॉर्ड को उस्मान ख्वाजा ने बराबर कर लिया है। उस्मान ख्वाजा ने भारत में खेली गई बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में शतक जड़ा था और इंग्लैड की धरती पर भी शतक जड़ दिया। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा 279 गेंदों में 126 रन बनाकर नाबाद लौटे। ख्वाजा ने टेस्ट खेलने वाले देशों के 6 देशों में शतक लगाया है। इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड , इंग्लैंड, पाकिस्तान और यूएई शामिल है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा, साल 2022 के बाद सबसे ज्यादा शतक :
सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में अब तक 36 पारियों में 7 शतक वा 9 अर्धशतक लगा चुके हैं।
साल 2022 के बाद उस्मान वन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाया है। इस दौरान इंग्लैड के जोए रूट ने भी 7 शतक वा जॉनी बेयरस्टो ने 6 शतक लगााया है।
शतक के बाद उस्मान ख्वाजा का बयान :
उस्मान ख्वाजा ने कहा – “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता, मैं मीडिया को नहीं पढ़ता, लेकिन जब मैं बल्लेबाजी के लिए बाहर जा रहा था और मैं नेट्स पर जा रहा था तो मुझे भीड़ से स्प्रे किया जा रहा था। टी स्कोर इंग्लैंड में चलता है, इसलिए अनुमान करें कि यह सामान्य से अधिक भावनात्मक था”। दरअसल शतक लगाने के बाद उस्मान ख्वाजा ने अपना बल्ला हवा में उछाल था जिसको लेकर मीडिया में तरह–तरह की खबरे चलने लगी।
ये भी पढ़ें:–
मजबूत स्थित में ऑस्ट्रेलिया :
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 393/8 का स्कोर बनाया था। दूसरे दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 94 ओवर में 5 विकेट खोकर 311 रन बना चुकी है। कंगारू टीम इंग्लिश टीम से अभी 82 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 279 गेंद 127 रन वा एलेक्स कैरी 80 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।