Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ और लबूषने को आउट कर तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर, 5 वें दिन होगा मैच का निर्णय, देखें किसका पलड़ा भारी

0

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोमांच आ गया है। इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के 28/2 के खेल को आगे बढ़ाते हुए चौथे दिन टी ब्रेक से पहले 66.2 ओवर में 273 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में मिली 7 रन की मामूली बढ़त के आधार पर इंग्लैड ने कुल मिलाकर अब ऑस्ट्रेलिया को 281 रन का लक्ष्य दिया।  इंग्लैंड की टीम ने बैजबाल का प्रयोग करते हुए दूसरी पारी में 4.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दूसरी पारी में जोए रूट ने मात्र 55 गेंदों में 5 चौके व एक छक्का जड़ते हुए 46 रन बनाए, हैरी ब्रुक 52 गेंद 46 रन वा कप्तान बेन स्टोक्स ने 66 गेंद में 43 रन ने भी इंग्लैंड के स्कोर में योगदान दिए। लगातार अंतराल पर गिरते विकेटों के कारण इंग्लैंड की टीम चौथे दिन चाय काल से पहले 273 रन बनाकर आल आउट हो गई। चौथी पारी में कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया को 281 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही, एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। दोनों अपना उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने 17.4 ओवर में 61 रन जोड़ दिया, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने जबरदस्त गेंद पर डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया और इंग्लैड को पहली सफलता दिलाई। डेविड वार्नर ने 4 चौके की मदद से 57 गेंद में 36 रन बनाया। चौथे दिन का खेल खत्म होने ऑस्ट्रेलिया की टीम में 3 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी है। उस्मान ख्वाजा 81 गेंद में 34 रन वा नाइट वॉचमैन स्कॉट बोलैंड 19 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।

 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिलाई इंग्लैड को सफलता:

चौथी पारी में मजबूत स्थिति में दिख रही ऑस्ट्रेलिया को स्टूअर्ट ब्रॉड ने 2 झटके देकर इंग्लैंड को राहत की सांस दिलाई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पारी के 18 वें ओवर में पहले मर्नाश लबूषने को ऑफ कटर पर आउट किया,  स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद मर्नाश लबूषाने के बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के दस्तानों में चली गई।  मर्नाश लाबूशने को स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस टेस्ट मैच में लगातार दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया। पारी के 26 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेट के पीछे कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया।

 

ये भी पढ़ें:–

नाथन लियोन ने बनाया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रिकार्ड, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

WorldCupQualifire2023: श्रीलंका ने यूएई को बड़े अंतर से हराया, 6 विकेट चटकाने वाला खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

5 वें दिन होगा मैच का निर्णय :

एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट मैच में 1 दिन, 90 ओवर और 30 से सेशन का खेल और रह गया है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दिन का खेल खत्म होने तक चौथी पारी में 30 ओवर में 3 विकेट खोकर अब तक 107 रन बना चुकी है। 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को जीत के लिए अब पांचवें और आखिरी दिन 90 ओवर में 174 रन बनाने होंगे जबकि कंगारुओं के हाथ में 7 विकेट शेष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed