Icc Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड का बल्लेबाज बना नंबर–1, टॉप:10 में केवल एक भारतीय
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भारी बदलाव हुआ। नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज मर्नाश लबूषने को उठाना पड़ा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद मर्नाश लबूषने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में बेहद घटिया बल्लेबाजी करने वाले लबूषने को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लबूषने ने पहली पारी में 1 गेंद का सामना किया और 0 रन पर आउट हो गए तो दूसरी पारी में 15 गेंदों में मात्र 13 रन बना सके थे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना हुए अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 2 स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा और अब वह 3 नंबर पर खिसक गए। मर्नाश लबूषने पिछले 6 महीने से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थे। पहले टेस्ट मैच के बाद सबसे ज्यादा फायदा इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट को मिला जोए रूट ने एशेज के पहले टेस्ट मैच के पहले पारी में शतक व दूसरी पारी में 46 रन का स्कोर बनाया था जिसके बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए।
नई Icc Test ranking :
नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जोए रूट नंबर–1 पर तो वहीं आईपीएल में लगी चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज केन विलियमसन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मर्नाश लबूषने दो पायदान खिसक कर तीसरे व ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ को पहले टेस्ट में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा उठाना पड़ा, वह अब टॉप 3 से बाहर होकर 6 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर पांच नंबर पर मौजूद हैं।
पैंट कमिंस और नाथन लियोन बन गए दीवार, इंग्लैंड को हराकर एशेज सीरीज में बनाई 1–0 की बढ़त
उस्मान ख्वाजा भी 2 पायदान ऊपर चढ़े:
एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने शतक व दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था ख्वाजा इसके पहले वाली टेस्ट रैंकिंग में नौवें नंबर के बल्लेबाज थे लेकिन नई जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी में दो पायदान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच चुके हैं न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल आठवीं व श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने नौवें नंबर पर।
WTC Final 2025 तक सन्यास ले लेंगे टीम इंडिया के 5 बूढ़े खिलाड़ी, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
टॉप– 10 में ऋषभ पंत अकेले भारतीय बल्लेबाज :
आईसीसी की नई टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऋषभ पंत टॉप 10 में अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 10वें नंबर पर मौजूद हैं। फिलहाल ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद से 6 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। भारत के दो प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमशः 12 वें व 14 वें नंबर पर मौजूद हैं।