वर्ल्डकप क्वालीफायर में आरसीबी का गेंदबाज मचा रहा है गदर, लगातार दूसरे मैच में चटका डाला 5 से ज्यादा विकेट, श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से हराया
ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी ने अभी कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। लेकिन इस बार 10 टीमें भाग लेंगी। 8 टीमों का स्थान पक्का हो चुका है बाकी दो टीमों के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर से निर्णय होगा। जिंबाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका की टीम जबरदस्त फायर मोड में हैं। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले हसरंगा भी एकदम फायर मोड में आ चुके हैं और वह इस आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में घातक बन चुके हैं। हंसरंगा ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर के पहले ही मैच में यूएई के खिलाफ 6 विकेट चटकाया था और आज खेले गए मुकाबले में ओमान के खिलाफ मैच में भी 5 विकेट चटका डाला।
आपको बता दें कि क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलवायो में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए और ओमान की टीम टॉस के पत्तों की तरह ढह गई। ओमान की टीम मात्र 30.2 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों पर ऑल आउट हो गई। ओमान के लिए सबसे ज्यादा जतिंदर सिंह 43 गेंद में 21 रन और अयान खान ने 4 चौकों की मदद से 60 गेंद में 41 रन बनाया। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने 1 विकेट, कशुन रजीथ ने 3 विकेट और वानिंदु हसरंगा ने 5 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका अपने दोनों ओपनर पाथुम निशंक और दिमुथ करुणारत्ने की घातक बल्लेबाजी के दम पर 15 ओवर में 100 रन बनाकर मैच को जीत लिया। पाथुम निशंक ने पांच चौकों की मदद से 37 रन और दिमुथ करुणारत्ने ने 8 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली।
वानिंदु हसरंगा लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट और मैन ऑफ द मैच बने :
ओमान की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने वाले हसरंगा आईपीएल में आरसीबी की टीम में खेलते हैं। हसरंगा ने ओमान के खिलाफ 7.2 ओवर डालते हुए 2 मेडन सहित मात्र 13 रन देकर 5 विकेट चटकाया और इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए। आपको बता दें कि इस गेंदबाज ने इससे पहले वह वर्ल्ड कप क्वालीफायर के पहले मैच में यूएई के खिलाफ भी 6 विकेट चटकाए थे जिसके लिए उस मैच में भी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था। वानिंदू हसारंगा ने लगातार दो मैचों में 5 विकेट और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। हसरंगा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में दो मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं।
श्रीलंका ग्रुप बी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर :
ग्रुप बी में श्रीलंका दो मैच खेली है और दोनों मैचों को जीत कर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। श्रीलंका ने लीग चरण में अभी 2 मैच खेले हैं और आगे उसे दो मैच खेलने हैं। श्रीलंका 25 जून को आयरलैंड और 27 जून को स्कॉटलैंड से भिड़ेगी। उसके बाद वर्ल्ड कप क्वालीफायर में सुपर 6 मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप 3 टीमों को शामिल किया जाएगा।