वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा ने उठाया बड़ा कदम, टीम इंडिया नहीं अब इस टीम के लिए खेलने जा रहे हैं मैच

0

जुलाई में भारतीय टीम दो टेस्ट मैच को खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज है। इस टेस्ट सीरीज से सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए रन मशीन चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया। चेतेश्वर पुजारा लगभग 15 साल से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से 17 जुलाई के बीच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाहर किए गए पुजारा की जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। भारतीय चयनकर्ता और टीम इंडिया के  मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अब युवाओं को मौका देने के मूड में है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से यशस्वी जायसवाल ने  टीम इंडिया में जगह बनाई । भारतीय चयनकर्ता अब युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं।

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,

” भारत के मुख्य चयनकर्ता शिव सुंदर दास और अन्य सहयोगी  चयनकर्ता और भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड जैसे युवाओं को आज़माना चाहते थे, यही कारण है कि चेतेश्वर  पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया है। कोच द्रविड़ ने कहा अगर वह घरेलू क्रिकेट में रन बनाते हैं, तो उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हैं और ऐसा पहले भी हुआ है। उसे इस बात को लेकर सूचित भी कर दिया गया है”।

 

INDvsWI : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए इंडियन टेस्ट और वनडे टीम का हुआ चयन, टेस्ट से पुजारा बाहर तो ओडीआई में सैमसन की हुई वापसी, देखें पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट

घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा :

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कह दिया है कि पुजारा के लिए भारतीय टीम में रास्ते अभी बंद नहीं हैं। इसी को देखते हुए चेतेश्वर पुजारा ने बड़ा कदम उठाया है और वह अब बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में  खेलने के लिए फैसला कर चुके हैं। दिलीप ट्रॉफी एक प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट है।  दिलीप ट्रॉफी में 6 टीमें  भाग लेंगी। चेतेश्वर पुजारा दिलीप ट्राफी में  बेस्ट जोन टीम के लिए खेलेंगे। प्रियांक पंचाल वेस्ट जोन टीम के कप्तान चुने गए हैं। वेस्ट जोन की टीम में ऋतुराज गायकवाड, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे युवा बल्लेबाजों का भी चयन हुआ है।

 

वर्ल्डकप क्वालीफायर में आरसीबी का गेंदबाज मचा रहा है गदर, लगातार दूसरे मैच में चटका डाला 5 से ज्यादा विकेट, श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से हराया

दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम : 

प्रियांक पंचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), हेट पटेल (विकेटकीपर), अर्पित वासवाड, शम्स मुलानी, अतीत सेठ, युवराज डोडिया,  चेतन सकारिया, चिंतन गजा, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, अर्जान नगवासवल्ला।

 

On this day: आज के ही दिन 16 साल पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने किया था डेब्यू, तब से लेकर अब तक बना चुका है कई रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed