WTC Final Indian Team: डब्ल्यूटीसी में सुनील गावस्कर केएस भरतकी जगह इस खिलाड़ी को विकेटकीपर बनाना चाहते हैं, विदेश में रिकॉर्ड शानदार

0

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में होगा, 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है, 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर2023  ट्रॉफी को सीरीज को भारत ने 2–1 से जीता और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी शानदार शतक के बदौलत जीत दर्ज करते ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर गया, ऑस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया था। भारत ने रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार 2 बार 2021 वा 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

जब से ऋषभ पंत चोटिल हुए हैं तब से भारतीय टीम के लिए नए विकेटकीपर की तलाश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऋषभ पंत टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग के साथ–साथ अपनी तेज तर्रार धाकड़ बल्लेबाजी से भी खूब योगदान देते हैं ऐसे में जब से उनको चोट लगी और वह टीम से बाहर तो फैंस उन्हे खूब याद कर रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उनकी जगह पर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएस भरत को टीम में जगह दी गई और उन्हे चारों टेस्ट मैच खिलाया गया लेकिन वह बल्लेबाजी के साथ साथ विकेटकीपिंग में फेल रहे, अहम मौकों पर कैच छोड़कर वह नर्वस दिखे, अंतिम टेस्ट मैच में केएस भरत ने 88 गेंदों में 44 रन की शानदार पारी जरूर खेली थी और कैमरून ग्रीन को लगातार 2 छक्के लगाया था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सुनील गावस्कर किसे बनाना चाहते हैं विकेटकीपर:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में सुनील गावस्कर केएस भरत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपिंग करते हुए देखना चाहते हैं। सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक चैनल में कहा केएल राहुल का विदेश में रिकॉर्ड अच्छा है, उसने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021) के फाइनल में शतक लगाया था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरना चाहिए लेकिन केएल राहुल टीम को विकेटकीपिंग के साथ– साथ 6 नंबर पर बल्लेबाजी में भी योगदान देगा। केएल राहुल भले ही अपने बुरे दौर से गुजर रहा है लेकिन उसे अभी से विकेटकीपिंग की तैयारी करनी चाहिए यह टीम की सहायता के लिए अच्छा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed