Icc Test Ranking: विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, 8 पायदान ऊपर चढ़ इस स्थान पर पहुंचे
आईसीसी ने जारी किया रैंकिंग, आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली 8 पायदान ऊपर चढ़कर टॉप 20 के पहुंच गए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए पहले नंबर पर कायम हैं। पिछले 3 सालों से टेस्ट क्रिकेट में लागतार फ्लॉप हो रहे विराट कोहली की आइसीसी टेस्ट रैंकिंग लगातार गिर रही थी पहले वह टॉप 10 से बाहर हुए फिर एक समय ऐसा आया जब वह टॉप 20 से बाहर हो गए थे। उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में आया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में विराट कोहली ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाया और टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों की शानदार पारी खेली और उसी का फायदा विराट को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला वह अब पहले की रेटिंग 21 वें पायदान से 8 स्थान ऊपर चढ़कर 13 वें नंबर पर पहुंच गए।
बल्लेबाजी में कौन है नंबर 1 पर:
वर्तमान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लबुसाने पहले नंबर पर हैं और उन्ही के देश के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर है जबकि इंग्लैड टीम की बल्लेबाजी के रीड जोए रूट 3 नंबर पर हैं। भारत के ऋषभ पंत नौवें वा कप्तान रोहित शर्मा 10 वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में कौन है नंबर 1 पर:
गेंदबाजी की बात बात करें तो भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा विकेट हासिलकर अपने नंबर 1 पोजीसन को और मजबूत कर लिया है। दूसरे नंबर पर इंग्लैड के 41 वर्षीय दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैंट कमिंस 3 नंबर पर हैं।
टॉप ऑलराउंडर्स:
आईसीसी ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज वा गेंदबाज रविंद्र जडेजा है, दूसरे नंबर पर भारत के ही रविचंद्रन अश्विन वा 3 नंबर पर बांग्लादेश के धाकड़ खिलाड़ी साकिब अल हसन कायम हैं।