IndvsAus odi: सूर्यकुमार यादव ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

0

तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला गया। आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 269 रन बनाकर आल आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक भी बल्लेबाज  अर्धशतक नहीं लगा सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 47 गेंदों में 47 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया मात्र 248 रनों पर आउट हो गई और तीन वनडे मैचों की सीरीज को भारत में 1-2 से गंवा दिया।

 

भारत को मिली हार/भारतीय बल्लेबाज रहे फेल:

पहले वनडे में 4 विकेट से जीत के बाद भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 10 विकेट से करारी हार झेली थी। चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारत ने 21 रन से मैच गंवाया कप्तान। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना। ऑस्ट्रेलियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 269 रन बनाया और भारत को जीत के लिए 50 ओवरों में 270 रन बनाने थे।लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में मात्र 248 रनों पर ऑल आउट हो गई और यह मैच 21 रन से हार गई। तीसरा और आखिरी वनडे मैच हारने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दिया। भारत की तरफ से एकमात्र अर्धशतक 54 रन विराट कोहली ने लगाया हार्दिक पांड्या ने भी 40 रनों की पारी खेली लेकिन यह पारी टीम की जीत के लिए काफी नहीं था। कप्तान रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल ने 9.1 ओवर में 65 रन की शानदार शुरुआत दिया। एक समय भारतीय टीम 27.4 ओवर में 146 रन पर मात्र 2 विकेट खोकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन केएल राहुल,अक्षर पटेल और विराट कोहली के आउट होने के बाद स्कोर 35.1 ओवर में 185/5 हो गया। 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पहले और दूसरे वनडे मैच की तरह इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए।

 

सूर्यकुमार रहे फेल बनाया अनचाहा रिकार्ड:

पहले और दूसरे वनडे मैच में मात्र 1–1 खेलकर 0 रन पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने पोजीशन चेंज करते हुए सात नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज, लेकिन इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव नाकाम रहे। इस मैच में भी पहली गेंद पर ही गेंदबाज एस्टन एगर की गेंद पर 0 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए और इस तरह सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया किसी भी ओडीआई सीरीज के सभी मैचों में गोल्डन डक का शिकार होने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने। सूर्यकुमार वर्ल्ड कप 2023 के टीम में बड़े दावेदार हैं। श्रेयस  की चोट के कारण उनको टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी लेकिन वह तीनों मैचों में इसका फायदा नहीं उठा सके। देखते हैं जब श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम में लौटते हैं तो सूर्याकुमार की टीम जगह बनती है कि अय्यर को फिर से टीम में लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed