ये 5 भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं अगले भारतीय क्रिकेट स्टार, एक तो सहवाग की स्टाइल में करता है बल्लेबाजी
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कई युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं।भारतीय क्रिकेट अपने सुनहरे दौर में है। सुनील गावस्कर,कपिल देव से चलकर अजहरुद्दीन उसके बाद इस विरासत को संभाला सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने फिर दौर आया वीरेंद्र सहवाग,जहीर खान, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी का उसके बाद इस विरासत को संभाला किंग कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा ने। अब तलाश है अगले भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार की, 5 खिलाड़ी भविष्य में भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बन सकते हैं।
5– यशस्वी जायसवाल:
यशस्वी जायसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मुंबई में किया। घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई के लिए खेलते हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। 15 फर्स्ट क्लास मैचों में यशस्वी जायसवाल ने 80.21 की शानदार औसत से 845 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 2 अर्धशतक निकले। बाएं हाथ का या खब्बू बल्लेबाज अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के कारण भारत के उभरते हुए क्रिकेटरों में से एक गिना जाता है।
4– सरफराज खान:
25 वर्षीय सरफराज खान भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारों में से एक हैं।घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई के लिए खेलते हैं।अपनी शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी के कारण व खूब मशहूर हैं। 35 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 80 की जबरदस्त औसत से 3505 रन बनाया है।सरफराज खान पिछले तीन चार रणजी सीजन से ढेरों रन बनाकर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं और एक्सपर्ट उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला स्टार खिलाड़ी बता रहे हैं।
3– पृथ्वी शॉ:
23 साल के पृथ्वी शा में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है। पृथ्वी शा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए खूब पसंद किए जाते हैं। पृथ्वी शॉ ने अपने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2018 में किया था। 4 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 99 गेंदों में अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाकर बता दिया की वह भारत के उभरते हुए क्रिकेट सितारों में से एक हैं।
4– श्रेयष अय्यर:
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला। श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के कारण एक्सपर्ट उन्हें क्रिकेट के उभरते हुए सितारों में से एक गिनते हैं। श्रेयष अय्यर ने 101 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 3360 रन बनाया है। इस दौरान श्रेयस ने तीन शतक और 26 अर्धशतक लगाया है।
5– शुभमन गिल:
23 साल के शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। शुभमन गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 104.50 की औसत से 418 रन बनाया था और भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में मदद किया था। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 15 मैचों की 28 पारियों में 34.23 की औसत से 890 रन बनाया है। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकला है।वनडे में गिल ने 24 मैचों की 24 पारियों में 65.55 की औसत और 107.1 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1311 रन बनाया है। वनडे में 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाया है। टी20 की 6 मैचों की 6 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 202 रन बनाया है।