Asia Cup 2023: एशिया कप होगा पाकिस्तान में, भारत इन देशों में खेलेगा अपने मैच,इतनी बार भिड़ेगी भारत–पाक टीम

0

एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाएगा इसका आयोजन सितंबर महीने में शुरुआती हफ्ते में शुरू होगा। बीसीसीआई सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती थी। पिछले पिछले 6 महीने से चली लंबी जद्दोजहद के बाद एसीसी की मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बन चुकी है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के रिपोर्ट,  के अनुसार पाकिस्तान ही एशिया कप का मेजबान देश होगा। सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। लेकिन सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को बीसीसीआई पाकिस्तान में नहीं भेजना चाहती थी। एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में तय हुआ कि भारतीय टीम के सारे मैच किसी अन्य न्यूट्रल देश में खेले जाएंगे।भारतीय टीम के सारे मैच श्रीलंका,इंग्लैंड,संयुक्त अरब अमीरात या ओमान में से किसी एक देश में खेला जा सकता है।

 

कितनी टीम और कितने मैच होंगे:

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, “एशिया कप 2023 सितंबर महीने के शुरुआती हफ्ते में शुरू होगा।पाकिस्तान में होने वाला यह टूर्नामेंट 13 दिनों तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी जिसमें फाइनल समेत कुल 13 मैचों में सभी टीमें आपस में भिड़ेंगे”।

ग्रुप:1

भारत, पाकिस्तान वा एसीसी क्वालीफायर टीम

ग्रुप:2

श्रीलंका, बांग्लादेश वा अफगानिस्तान

 ★  दोनो ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर:4 में खेलेगी।

★  सुपर 4 की टॉप 2 टीमें फाइनल खेलेंगी।

 

दूसरे देश में खेलेगा भारत:

एशियन एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ओमान,श्रीलंका इंग्लैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात का नाम सुझाया है।भारत इन 4 जगहों में से किसी भी स्थान पर खेल सकता है लेकिन यह अभी तय नहीं हुआ है। जहां तक संभावना है यह श्रीलंका या यूएई में ही हो सकता है। क्योंकि यहां आने जाने में समय के साथ-साथ पैसे का भी खर्चा बचेगा।श्रीलंका भारत का पड़ोसी होने के साथ-साथ क्रिकेट खेलने में भी आगे। इंग्लैंड में खेलने का मतलब है समय और पैसे के हिसाब से थोड़ा महंगा पड़ेगा।

 

 

इसबार 50 ओवर का होगा एशिया कप:

एशिया कप 2023 इस बार 50 ओवरों का खेला जाएगा। पिछली बार एशिया कप 2021 में 20 ओवरों का खेला गया था जिसका मेजबान श्रीलंका था। लेकिन सुरक्षा और आर्थिक कारणों की वजह से वह यूएई में खेला गया था।इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों का आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए इस बार एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा।

 

एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड:

एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी तब से लेकर अब तक भारत एशिया कप को 7 बार जीत चुका है।

1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 व 2018 में भारत एशिया कप का चैंपियन बन चुका है।

श्रीलंका ने एशिया कप को 6 बार जीता है श्रीलंका साल 2022 में खेले गए एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भी बन चुका है।

इस बार मेजबानी कर रहे पाकिस्तान ने एशिया कप को दो बार जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed