इंग्लैंड की टीम के लिए खेलेंगी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना, जाने पूरी सच्चाई….
वूमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार फॉर्म में हैं। इस लीग में मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स को 72 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में 182 रन बनाया। मुंबई की तरफ से सर्वाधिक नताली साइवर ने 38 गेंदों में 72 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हारकर पहले ही टूर्नामेंट ने बाहर हो चुकी है लेकिन बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना इस समय खूब चर्चा में हैं। हरमनप्रीत और मांधना इंग्लैंड के टीम के लिए खेलेंगी जानिए सच्चाई।
इंग्लैंड में खेलेंगी दोनो खिलाड़ी:
हरमन और स्मृति दोनों इंग्लैंड में खेलने जाएंगे जी हां हम बात कर रहे हैं इग्लैंड के द हंड्रेड लीग की। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना दोनों इस लीग में खेलने जाएंगी। हरमनप्रीत कौर को द हंड्रेड लीग की टीम ट्रेंट रॉकेट ने खरीदा है जबकि स्मृति मंधाना को साउदर्न ब्रेव टीम ने रिटेन किया है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तानी स्मृति मंधाना इस लीग में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते नजर आएंगी। हरमनप्रीत जहां दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए लंबे लंबे छक्के लगाती हैं तो वही मांधना एक खब्बू बल्लेबाज हैं। मांधना वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में बल्ले से तो फेल रही हैं लेकिन वह द हंड्रेड लीग में अपनी आक्रामक अंदाज दिखाने को बेताब होंगी। द हंड्रेड लीग का आयोजन अगस्त 2023 में हो सकती है।
दोनो खिलाडियों का टी ट्वेंटी रिकॉर्ड:
स्मृति मांधना:
बाएं हाथ की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 116 टी20 मैचों की 112 पारियों में 2802 रन बनाया है।
हरमनप्रीत कौर:
हरमनप्रीत कौर दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करती हैं इससे पहले वह बिग बैश लीग में खेल चुकी हैं। हरमनप्रीत ने टी20 में 151 मैचों की 136 पारियों में 3058 रन बनाया है।