राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुआ कोहली, गेल, डिविलियर्स को एक साथ आउट करने वाला तेज गेंदबाज, मचाएगा तूफान
आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगा। पहला मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी टीम खेलने को तैयार हैं, सभी टीम चोटिल खिलाड़ियों के विकल्प तलाशने में जुटी हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। सदीप शर्मा की बात करें तो वह पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। आईपीएल 2023 की नीलामी में संदीप शर्मा को कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन वह अब राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे।
क्रिस गेल, विराट कोहली वा एबी डिविलियर्स को किया है आउट:
संदीप शर्मा ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 5 मई 2017 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खतरनाक ट्राई जोड़ी विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स को एक ही मैच में आउट किया था और पंजाब के छोटे स्कोर का बचाव करते हुए जीत दिलाई थी। एक ही मैच में तीनों खिलाड़ियों को आउट करने वाले वह आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज हैं ।
आईपीएल में संदीप शर्मा का करियर:
संदीप शर्मा बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए जबरदस्त स्विंग कराते हैं। संदीप ने अपना पहला आईपीएल मैच पंजाब किंग्स के लिए साल 2013 में खेला था, साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शर्मा को 3 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। संदीप के लिए सीजन 2018 शानदार रहा था इस सीजन में संदीप शर्मा ने 12 मैचों में 12 विकेट हासिल किया था और इकोनॉमी रेट 7.56 था।
आईपीएल में संदीप शर्मा ने 104 मैचों की 104 पारियों में 7.77 की बढ़िया इकॉनमी रेट से 114 विकेट चटकाए है। वह आईपीएल के सफल गेंदबाजों में से एक हैं, संदीप शर्मा ने पिछले सीजन में 5 मैचों में मात्र 2 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। लेकिन चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह वह राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए पहली बार खेलते नजर आएंगे।
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन ऐसे हो सकती है:
यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, देवदत्त पाडिकल, संजू सैमसन, सिमरन हेटमेयर, रियान पराग, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, संदीप शर्मा , यजुवेंद्र चहल।