इस वजह से IPL फोटोशूट में नहीं पहुंचें रोहित शर्मा, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे…

0

इस बार आईपीएल के 16 में सीजन का पहले मैच  से एक दिन पहले सभी आईपीएल टीमों के कप्तान आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। आईपीएल ट्रॉफी का फोटो शूट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, यहीं पर आईपीएल के 16 में सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल ट्रॉफी फोटोशूट के दौरान सभी टीमों के कप्तान तो मौजूद थे लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा फोटोशूट के दौरान अनुपस्थित थे। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मिम्स बना रहे हैं।सभी फैंस जानना चाहते हैं कि रोहित शर्मा आईपीएल ट्रॉफी फोटोशूट के दौरान क्यों नहीं उपस्थित थे।

 

इस वजह से फोटोशूट में नहीं पहुंचे रोहित शर्मा:

आईपीएल 2023 के फोटो शूट के लिए सभी 9 टीमों के कप्तान अहमदाबाद पहुंचे थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कहीं नजर नहीं आए। फैंस इसको लेकर जमकर मजे ले रहे हैं रोहित शर्मा इस समय ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस पूछ रहे हैं रोहित कहां है। ट्विटर पर ‘Where is Rohit’ रोहित ट्रेंड कर रहा है।  इस पर अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है कि रोहित शर्मा फोटोशूट में क्यों नहीं आए लेकिन ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार रोहित को सेहत की समस्या हो गई थी इसलिए वह फोटो शूट में नहीं आ पाए।

 

कब होगा मुंबई का पहला मैच:

आईपीएल के 16 वें सीजन में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेलेगी।

आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस मात्र 4 मैच जीत सकी थी और अंकतालिका में अंतिम पायदान पर थी, लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे। 2 अप्रैल को एमआई के कप्तान रोहित शर्मा का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और किंग कोहली से सामना आरसीबी के होमग्राउंड पर होगा।

 

एडेन मार्क्रम की जगह भुवनेश्वर दिखे:

आईपीएल ट्रॉफी फोटोशूट के दौरान रोहित शर्मा को छोड़कर सभी टीमों के नियमित कप्तान थे लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अपने नियमित कप्तान एडमिन मारक्रम के अभी टीम से न जुड़ने के कारण भुनेश्वर कुमार को भेजा था। शुरुआती मैचों में भुनेश्वर कुमार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे क्योंकि एडन मार्क्रम अभी साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय ड्यूटी पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed