हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, IPL में 2000 रन बनाने वाला खिलाड़ी होगा टीम से बाहर
गुजरात टाइटंस और उसके कप्तान हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगने वाला है। टीम से बाहर होगा एक प्रमुख खिलाड़ी। गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है। कप्तान हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगने वाला है टाइटंस की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन चोट के कारण आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए।
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार,
केन विलियमसन आईपीएल के पहले मैच में लगी चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए, घुटने में लगी चोट के कारण उनको चलने में समस्या हो रही है और वह आईपीएल में आगे के मैैैचों से बाहर हो गए।
चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 178 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड 50गेंद/92 रन वा मोइन अली 17गेंद/23रन सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट वा राशिद खान ने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। राशिद खान गुजरात टाइटंस के सबसे किफायती गेंदबाज रहे। 179 रन के लक्ष्य को चेंज करने उतरी टाइटंस की तरफ से ओपनर शुभमन गिल ने 36 गेदों में 63 रन की शानदार पारी खेली दूसरे ओपनर रिद्धिमान साहा ने भी 16 गेंदों में 25 रन की कैमियो पारी खेली। 19.2 ओवरों में 182 रन बनाकर टाइटंस ने आईपीएल 2023 की शुरुआत जीत से किया।
विलियमसन कैसे हुए चोटिल:
चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान 13 वें ओवर की तीसरी गेंद पर सामने बल्लेबाज थे ऋतुराज गायकवाड, गायकवाड ने गेंद को हवा में उछालकर मिड ऑन पर खेला खेला, बाउंड्री लाइन के पास विलियमसन ने हवा में उछल कर कैच लेने का प्रयास किया। वह कैच तो नहीं पकड़ पाए लेकिन टीम के लिए 2 रन जरूर बचा लिया और गेंद 4 रन के लिए चली गई। कैच लेते समय विलियमसन ने अपना संतुलन खो दिया और घुटने के बल गिरने के कारण चोटिल हो गए। विलियमसन को मैदान से बाहर जाने के लिए फिजियो और एक खिलाड़ी के कंधे का सहारा लेना पड़ा। विलियमसन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं उतरे। उनकी जगह पर दूसरे नंबर पर साईं सुदर्शन को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। घुटने में लगी चोट के कारण व आईपीएल सीजन 2023 से बाहर हो गए।