IPL2023: एमएस धोनी ने तोड़ा विराट–रोहित का रिकॉर्ड, आईपीएल में बना डाले इतने हजार रन

0

चेपक चेन्नई के मैदान में आईपीएल 2023 का छठवां मुकाबला सीएसके और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। चेन्नई की टीम और उसके कप्तान एमएस धोनी चेपक के मैदान पर 4 साल बाद खेलने उतरी और फैंस के लंबे समय तक इंतजार को खत्म किया। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने पारी के 20 वें  ओवर में आकर मार्क वुड गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया। फैंस स्टेडियम में चिल्लाने लगे,  कहने लगे माही मार रहा है। अपनी 3 गेंदों में 12 रनों की पारी में एमएस धोनी ने कई रिकॉर्ड बनाया जिसका हम आगे बात करेंगे। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी रही ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे ने पावर प्ले के 6 ओवरों में स्कोर को 79 रन पर पहुंचा दिया। सीएसके के बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 217 रन बना डाले। पहले मैच के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड ने इस मैच में भी अपना गायकवाड शो जारी रखते हुए 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 57 रन बना डाले, डेवोन कन्वे ने भी 29गेंदों पर 47 रनों बनाए, मोईन अली 13 गेंद में 19 रन और अंबाती रायडू 14 गेंद में 27 रन ने भी योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट वा मार्क वुड 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पिछले मैच के हीरो वुड इस मैच में महंगे साबित हुए। दूसरी पारी में लखनऊ की शुरुआत शानदार रही लखनऊ ने पावरप्ले में 6 ओवरों में 80 रन बना डाले लेकिन लगातार गिरते विकटों के कारण लखनऊ की टीम 20 ओवरों में मात्र 205 रन ही बना सकी और 12 रनों से हार गई।

 

 

धोनी ने तोड़ा विराट–रोहित का रिकार्ड, आईपीएल में बना डाले इतने रन:

एम एस धोनी ने आईपीएल 2023 की शुरुआत शानदार तरीके से किया है। पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धोनी ने 7 गेंदों में 14 रन बनाया था जबकि लखनऊ के खिलाफ दूसरे मैच में 3 गेंदों में 2 छक्के लगाते हुए 12 रन बनाए बनाने के साथ ही एमएस धोनी ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। एम एस धोनी ने 5000 रन पूरे करने के लिए 3692 खेली और गेंद खेलने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा ने आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 3817 गेंदे खेला है तो वहीं विराट कोहली इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 3827 गेंदे खेले थे। भारतीय बल्लेबाजों में सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे कम 3619 गेंदों में 5000 रन पूरे किए हैं। सुरेश रैना अब आईपीएल से सन्यास ले चुके हैं, चेपक में पहली बार चेन्नई की टीम बिना सुरेश रैना के खेलने उतरी।

 

एमएस धोनी आईपीएल 2023 में :

1,1,1,6,4,0,1,6,6, w

गेंद – 10       रन – 26

स्ट्राइक रेट – 270      छक्के/चौके – 3/1

एमएस धोनी आज भी बड़े मैच फिनिशर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed