Gujrat Titans: चोटिल केन विलियमसन की जगह हार्दिक की टीम में शामिल हुआ यह खिलाड़ी, लगाता है लंबे–लंबे छक्के

0

आईपीएल के 16 वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच अहमदाबाद में खेला गया था। जिसमें गुजरात टाइटंस ने सीएसके को 5 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज किया था। आईपीएल में कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। गुजरात टाइटंस को इस मैच में बड़ा झटका तब लगा था जब केन विलियमसन बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल होकर पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस टीम मैनेजमेंट ने नए खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला किया।

 

 

केन विलियमसन का स्थान लेगा यह खिलाड़ी:

आईपीएल 2023 के पहले मैच में घुटने में लगी चोट के बाद केन विलियमसन इस आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। केन विलियमसन की भरपाई कर पाना टाइटंस के लिए मुश्किल काम था विलियमसन एक अनुभवी खिलाड़ी थे लेकिन टाइटंस ने श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर व पिछले 1 साल से जबर्दस्त फॉर्म में दशुन शनाका को अपनी टीम में शामिल किया। शनका गुजरात टाइटंस के लिए आगे के मैचों में खेलते नजर आएंगे। वह  बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं। दशुन शनाका  वर्तमान में श्रीलंका के सफेद के क्रिकेट के कप्तान भी हैं। जनवरी में भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। दशुन शानाका के  आने से टाइटंस को 6 नंबर पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का एक और ऑप्शन मिल  जाएगा।

 

 

दशुन शनाका की पिछली 6 टी ट्वेंटी पारियां:

दासून शनका ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय की पिछली छह पारियों में 197.16 की स्ट्राइक रेट और 139 की औसत से 278 रन बनाया है। वर्तमान में टी20  अंतर्राष्ट्रीय में किसी भी बल्लेबाज से सबसे ज्यादा है। शनाका इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी यह फार्म गुजरात टाइटंस के बहुत काम आएगी। गुजरात टाइटंस के लिए शनाका एक शानदार खिलाड़ी साबित होंगे और केन विलियमसन के बेहतरीन रिप्लेसमेंट होंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनाका ने 86 मैचों की 81 पारियों में 121 की औसत से 1329 रन बनाया है। शानका ने टी ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय में 5 अर्धशतक लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed