20 लाख और 21 साल के इस खिलाड़ी की हार्दिक पांड्या ने किया प्रशंसा, कहा 2 सालों में टीम इंडिया के लिए खेलेगा
आईपीएल 2023 की शुरुआत हो चुकी है, इस बार आईपीएल में नए स्टार खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं। पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में भी शानदार शुरुआत किया। टाइटंस ने आईपीएल के पहले मैच में सीएसके को 5 विकेट से हराया था। कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल को मात देते 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज किया। इस मैच के हीरो रहे 21 साल के खिलाड़ी की टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पांड्या ने जमकर तारीफ किया दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही पृथ्वी शॉ मात्र 5 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों में 37 रनों की धीमी पारी खेली और कैरेबियन गेंदबाज अलजारी जोसेफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में शानदार 36 रनों की पारी खेली और दिल्ली कैपिटल में 8 विकेट खोकर 20 ओवरों में 162 रन ही बना सकी। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पांड्या की टीम शुरुआत खराब रही, 2.1 ओवर में 22 रन पर साहा के रूप में पहला विकेट गवाया। 6 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गवांकर टाइटंस मुश्किल में थी लेकिन यहां से जिम्मा संभाला डेविड मिलर और 21 वर्षीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने, मिलर ने 16 गेंदों में 31 रन की वा साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को छह विकेट से जीत दिलाकर सीजन का दूसरा मुकाबला जीत लिया और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।।
21 साल के साईं सुदर्शन की कप्तान पांड्या ने किया तारीफ:
21 साल के साईं सुदर्शन की तारीफ करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा,
“साईं सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं वह शानदार लय में हैं। मुझे लगता है अगर वह इसी तरह खेलते रहे तो अगले 2 या 3 साल में फ्रेंचाइजी क्रिकेट और इंडियन क्रिकेट के लिए कुछ खास करेंगे।
21 साल के साईं सुदर्शन आईपीएल में :
साईं सुदर्शन ने आई पी एल 2023 के पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ 17 गेंदों में 22 रनों की शानदार पारी खेली थी दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले में सुदर्शन ने 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 62 रन बनाया और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाने में मदद किया।
साईं सुदर्शन ने आईपीएल में अब तक 7 मैचों में बल्लेबाजी की है जिसमें 127.93 के स्ट्राइक रेट और 45.83 की औसत से 229 रन बनाया है। इस दौरान सुदर्शन के बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है।