IPL 2023: 19 साल का लड़का, डेब्यू मैच के दूसरे ओवर में झटका 2 विकेट, बना डाले रिकॉर्ड
ईडन गार्डंस में आईपीएल 2023 का 9 वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 81 रनों से हराकर इस सीजन में जीत का खाता खोला। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और केकेआर को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही ओपनिंग करने आए वेंकटेश अय्यर चौथे ओवर में ही डेविड विली की गेंद पर बोल्ड हो गए। लगातार 2 गेंदों पर विकेट चटका कर डेविड विली ने केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया। एक समय केकेआर ने 11.3 ओवर में 89 रन पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में फस चुकी थी। यहां से केकेआर के लिए संकट मोचन बने बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह और लॉर्ड शार्दुल ठाकुर, दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी कर डाला। शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 68 रन (9चौके व 3 छक्के), रिंकू सिंह ने 33 गेंद में 46 रन (2चौके वा 3 छक्के) बनाए। केकेआर ने 20 ओवरों में 204 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
19 साल का गेंदबाज चर्चा में:
इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे केकेआर के 19 वर्षीय लेग स्पिनर सुयश शर्मा। सुयश शर्मा वो नाम है जिसे आज तक कोई जानता भी नहीं था। सुयश शर्मा ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अनुज रावत को आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया और पांचवी गेंद पर दिनेश कार्तिक को आउट कर दूसरा विकेट। सुयश ने मैच में 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सुयश ने इसके पहले कोई फर्स्ट क्लास लिस्ट ए, टी20 मैच नहीं खेला है, आईपीएल में उनका शानदार आगाज है।
केकेआर के स्पिनरों ने किया कमाल:
★लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसमें फफ डू प्लेसिस व मैक्सवेल जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के विकेट भी शामिल हैं।
★ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी के पांचवें ओवर में विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर आरसीबी को पहला और बड़ा झटका दिया था नरेन ने मैच में 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए।
★19 वर्षीय लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए।