रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाकर तोड़ा क्रिस गेल और जडेजा का रिकॉर्ड, केकेआर को अंतिम गेंद पर दिलाई रोमांचक जीत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह ने बनाए कई रिकॉर्ड, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को भी रिंकू सिंह ने पछाड़ दिया। रिंकू सिंह ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ अविश्वसनीय पारी खेलते हुए कई अद्भुत रिकॉर बनाए जबकि केकेआर की टीम को एक हारे हुए मैच में जीत दिलाई।
केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर 28 रन बनाने थे। केकेआर की टीम की तरफ से बल्लेबाज रिंकू सिंह थे 20वां ओवर गुजरात टाइटंस की तरफ से यश दयाल लेकर आए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश दयाल की दूसरी गेंद पर पहला छक्का जड़ा और उसके बाद लगातार बाकी बची हुई 4 गेंदों पर भी 4 छक्के जड़कर केकेआर की टीम को हारे हुए मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई और इसी के साथ केकेआर 4 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर 3 पर पहुंच चुकी है। रिंकू सिंह को शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच भी चुना गया। रिंकू सिंह ने आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन चेंज करने का रिकॉर्ड भी बना डाला है। जो आज तक आईपीएल इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं।
रिंकू सिंह ने तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड:
रिंकू सिंह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 5 गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। इससे पहले कार्लोस ब्रेथवेट ने साल 2016 में टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के फाइनल में बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी। इससे पहले आईपीएल में आखिरी ओवर में राशिद खान ने 3 छक्के व राहुल तेवतिया ने 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिता चुके हैं।
वेंकटेश अय्यर और नितिशा राणा ने भी खेली शानदार पारी:
दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने भी 5 चौके वा 8 छक्के लगाते हुए 40 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान नीतीश राणा ने 29 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया।
IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
★ क्रिस गेल बनाम राहुल शर्मा(2012)
★ राहुल तेवतिया बनाम शेल्डन जैक्सन(2020)
★ रविंद्र जडेजा बनाम हर्षल पटेल (2021)
★ मार्कस स्टॉयनिस वा जेसन होल्डर बनाम शिवम मावी(2022)
★ रिंकू सिंह बनाम यश दयाल (आज)