राशिद खान ने IPL सहित इन लीगों में भी लिया है हैट्रिक, IPL में युवराज सिंह और वॉटसन का रिकॉर्ड किया बराबर
रविवार को दोपहर 3:30 बजे से खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला। गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान ने आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक चटकाया। राशिद खान इससे पहले अन्य क्रिकेट लीग में भी हैट्रिक ले चुके हैं और एक बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में भी हैट्रिक ले चुके हैं, जिसका जिक्र हम आगे करेंगे। हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में इस मैच में कप्तानी संभाल रहे राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टाइटंस ने पांचवें ओवर में 33 रनों पर साहा का पहला विकेट गंवाया। शुभमन गिल ने 31 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। साईं सुदर्शन ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 53 रनों का शानदार योगदान दिया, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए दाहिने हाथ के बल्लेबाज विजय शंकर ने तूफानी अंदाज में 5 छक्के और 4 चौके लगाते हुए इस मैच में 24 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली जो कि आईपीएल 2023 की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने तीसरे ओवर में ही रहमानुल्ला गुरबाज का विकेट खो दिया। केकेआर की तरफ से दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 8 चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान नीतीश राणा ने भी 29 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया। लेकिन 17 ओवर में राशिद खान ने लगातार तीन गेंदों पर आंद्रे रसैल, सुनील नरेन वा पिछले मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर को आउट कर मैच का रुख टाइटंस की तरफ मोड़ दिया था, लेकिन इस मैच के हीरो बने रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर फेंकने यश दयाल की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को रोमांचक जीत दिलाई।
राशिद ने IPL सहित इस लीग में भी हैट्रिक:
दुनिया भर में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचाने वाले अफगानिस्तान के ऑलराउंडर व स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने आईपीएल में रचा इतिहास, रविवार के पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हैट्रिक चटकाने के अलावा राशिद खान दुनिया की अन्य टी20 लीग में भी हैट्रिक ले चुके हैं। कल पारी के 17 ओवर में राशिद खान, आंद्रे रसैल को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करवाया, फिर उसकी अगली ही गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील नारायण को बाउंड्री पर कैच आउट करवाया और वही हैट्रिक बॉल पर राशिद खान के सामने बल्लेबाजी करने के लिए आए शार्दुल ठाकुर, जोकि के के पिछले मुकाबले में केकेआर के हीरो रहे थे लेकिन राशिद खान ने गूगली गेंद डालकर शार्दुल ठाकुर को आउट करके पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद राशिद खान ने आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक लिया और इसके अलावा राशिद खान अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी हैट्रिक चटकाने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और आपको बता दें कि राशिद ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में लगातार बिना चौका छक्का खाए सबसे ज्यादा गेंदे फेंकी थी जिसके बाद राशिद खान T20 इंटरनेशनल में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि कल रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज यश दयाल की 5 गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगा गुजरात के जबड़े से जीत छीन लिया ।
राशिद ने किया युवराज सिंह वा शेन वॉटसन का रिकार्ड बराबर:
कप्तान के रूप में युवराज सिंह ने आईपीएल में 2 बार हैट्रिक लिया है और शेन वॉटसन ने 1 बार अब इस लिस्ट में राशिद खान शामिल होने वाले तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक लिया है।
★ युवराज सिंह बनाम आरसीबी(2009
★ युवराज सिंह बनाम डेक्कन चार्जर्स (2009)
★ शेन वॉटसन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (2014)
★ राशिद खान* बनाम केकेआर(2023)