IPL में जो विराट कोहली वा क्रिस गेल नहीं कर सके वो केएल राहुल ने कर दिया, सुरेश रैना और एमएस धोनी के बाद तीसरे नंबर पर
आईपीएल को शुरू हुए 2 सप्ताह बीत चुके हैं कई युवा और पुराने खिलाड़ी रंग जमा रहे हैं। अब तक कई रिकॉर्ड बने और टूट चुके हैं केएल राहुल ने भी ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया जो विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं बना सके। सुरेश रैना और एमएस धोनी के बाद केएल राहुल इस रिकॉर्ड को बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। जो हम आगे जानेंगे, शनिवार को खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ। चोटिल शिखर धवन की जगह पंजाब किंग्स के नए कप्तान बने सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुना। लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के राहुल और काईल मेयर्स म की ओपनिंग जोड़ी ने 7.4 ओवर में 53 रन की अच्छी शुरुआत दी। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान केएल राहुल ने एक छोर संभाल के रखा,19वें ओवर में आउट होने से पहले राहुल ने 56 गेंदों में आठ चौके व एक छक्के लगाते हुए 74 रनों की कप्तानी पारी खेली। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। जवाब में दूसरी पारी में उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही युवा बल्लेबाज अथर्व तेद मात्र 0 रन बनाकर तेज गेंदबाज यदुवीर सिंह की गेंद पर आउट हो गए। दूसरे ओपनर प्रभ्सिमरन सिंह ने 4 गेंदों में मात्र 4 रन बनाया। पहली बार आईपीएल में खेल रहे पाकिस्तानी मूल के जिंबाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके व तीन छक्के लगाकर 41 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। पंजाब किंग्स यह मुकाबला 19.3 ओवर में 161 रन बनाकर 2 विकेट से जीत हासिल किया।
एमएस धोनी और रैना के बाद तीसरे नंबर पर केएल राहुल राहुल :
केएल राहुल ने आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केएल राहुल ने 105 पारियों का सहारा लिया। राहुल ने 4000 रन बनाने के लिए 2962 गेंदें खेली। सुरेश रैना 2885 गेंद वा एमएस धोनी 2887 गेद के बाद केएल राहुल तीसरे नंबर पर आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
तोड़ा विराट और गेल का रिकॉर्ड:
आईपीएल में 4000 रन बनाने के लिए विराट कोहली ने 128 पारी व क्रिस गेल ने 112 पारियों का सहारा लिया। जबकि केएल राहुल ने मात्र 105 पारियों में 4000 रन पूरे करके आईपीएल का सबसे तेज 4000 रन बनाया। डेविड वार्नर ने 128 पारी वा एबी डिविलियर्स ने 131 पारियों में 4000 रन बनाए।
केएल राहुल ने बनाए और रिकॉर्ड:
★ आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन मात्र 105 पारियों मे।
★ कप्तान के रूप में आईपीएल में 2000 रन पूरे।
★ आईपीएल में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे तेज 2000 रन पूरे।
★ केएल राहुल का आईपीएल में 36 वा अर्धशतक
★ आईपीएल 2023 में पहला अर्धशतक