RCBvsSRH: शतक लगाकर विराट कोहली ने बना डाले कई रिकॉर्ड, IPL में सबसे ज्यादा बार किया ये कारनामा
हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक। विराट ने 63 गेंदों में 100 रन की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान किंग कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के लगाया जिसमें एक 104 मीटर का छक्का भी शामिल है। इस दौरान विराट ने कई रिकॉर्ड भी बना डाले। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए जवाब में आरसीबी की तरफ से विराट के शतक व फॉफ डुप्लेसिस के शानदार 47 गेंदों में 71 रनों की पारी की मदद से आरसीबी ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया और प्वाइंट्स टेबल में 4 नंबर पर पहुंचकर प्ले ऑफ की अपनी उम्मीद को कायम रखा। मैच के हीरो बने विराट ने अपने शतक के दौरान रिकार्डों की झड़ी लगा दी। आईपीएल कैरियर में विराट का छठवां शतकहै, इससे पहले क्रिस गेल ने भी 6 शतक लगाया था। अब विराट वा गेल के बराबर 6 शतक हैं। आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने अपने 500 रन पूरे कर लिए, इस सीजन में अब तक विराट के बल्ले से 1 शतक सहित 6 अर्धशतक निकल चुके हैं।
विराट कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड:
विराट कोहली ने शतक लगाकर आईपीएल में क्रिस गेल 6 शतक के रिकॉर्ड को किया बराबर। इस आईपीएल सीजन में विराट कोहली 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं कोहली ने यह कारनामा सर्वाधिक छठवीं बार किया। डेविड वॉर्नर 6 बार,।केएल राहुल 5 बार वा शिखर धवन ने 5 बार 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
आईपीएल 2011 में 557 रन।
आईपीएल 2013 में 634 रन।
आईपीएल 2015 में 505 रन।
आईपीएल 2016 में 973 रन।
आईपीएल 2018 में 530 रन।
आईपीएल 2023 में 538* रन।
विराट कोहली ने छठी बार 500+ रन पूरे किए – किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक – विश्व क्रिकेट के बादशाह।
IPL2023 में विराट कोहली बल्लेबाजी में:
आईपीएल 2023 में विराट कोहली 13 मैचों की 13 पारियों में 44.83 की औसत और 105 की स्ट्राइक रेट से 538 रन बना चुके हैं। विराट कोहली इस सीजन में अब तक 6 अर्धशतक वा 1 शतक लगा चुके हैं, ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली चौथे नंबर पर मौजूद हैं, 13 मैचों की 13 पारियों मे 702 रन बनाकर फॉफ डुप्लेसिस इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं।