IPL: पिछले सीजन में लगाया था 4 शतक, IPL 2023 में 5 बार 0 रन पर आउट, टीम के लिए मुसीबत बना यह खिलाड़ी
धर्मशाला में खेले गए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुना। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाया। 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही, दूसरे ही ओवर में जब टीम का स्कोर 12 रन था तो जोश बटलर मात्र 4 गेंदों का सामना करके 0 रन बनाकर तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। बटलर पिछले तीन मैचों में लगातार आउट होकर गोल्डन की हैट्रिक लगा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए देवदत्त पादिक्कल 30 गेंद में 51 रन, यशस्वी जयसवाल ने 36 गेंद में 50 रन सिमरन हेटमायर 28 गेंद में 46रन वा ध्रुव जुरेल ने अंत में 4 गेंदों में 10 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया और राजस्थान रॉयल्स यह मैच 4 विकेट से जीतकर अपने लिए प्ले ऑफ उम्मीदों को कायम रखा।
जोश बटलर के नाम हुआ ये रिकॉर्ड:
पिछले सीजन में 4 शतक लगाने वाले जॉस बटलर इस सीजन में अब तक पांच बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं बटलर के लिए या सीजन बेहद निराशाजनक रहा है पिछले 3 मैचों में वह लगातार गोल्डन डक का शिकार होकर हैट्रिक लगा चुके हैं।
IPL 2023 में जोश बटलर:
आईपीएल 2023 में जोश बटलर 14 मैचों की 14 पारियों में 28 की औसत व 139 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाये हैं। इस साल बटलर मात्र चार अर्धशतक की लगा पाए हैं और 5 बार 0 रन पर आउट हो चुके हैं। बटलर का इस सीजन में उच्चतम स्कोर 95 रन है। बटलर के बल्ले से अभी तक 42 चौके और 14 छक्के निकले हैं।
पिछला सीजन रहा शानदार:
पिछले सीजन में जोश बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता था। आईपीएल 2022 में बटलर ने 17 मैचों की 17 पारियों में 57.53 की औसत व 149.5 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाया था। इस सीजन में बटलर ने चार अर्धशतक व चार शतक लगा दिए थे। इसी सीजन में बटलर ने सबसे ज्यादा 83 चौके और 45 छक्के लगाए थे जो कि एक रिकॉर्ड है।