IPL2023: विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसिस की लिस्ट में शामिल हुए ऋतुराज और डेवोन कन्वे, बना डाले कई रिकॉर्ड

0

सीएसके और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना सीएसके के दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे ने एक बार फिर धमाकेदार शुरूआत किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद में 79 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 7 छक्के लगाए जबकि डेविन कन्वे ने  52 गेंदों  में 87 रन बनाए उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। दोनों के बीच 14.3 ओवर में 141 रन की शानदार साझेदारी हुई। सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाया। ऋतुराज और डेवोन कन्वे ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाया, जिसमे दोनो बल्लेबाजों ने विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस के रिकॉर्ड को बराबर किया।

 

 

ओपनर के रूप में विराट वा डुप्लेसिस के रिकॉर्ड को किया बराबर:

आईपीएल 2023 में अब तक विराट कोहली वा डुप्लेसिस ने एक ओपनर के रूप में 500 रन पूरा करने वाली एकमात्र ओपनिंग बल्लेबाज जोड़ी थी। अब इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे भी शामिल हो गए हैं, दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल 2023 में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। सीएसके के लिए खेलते हुए दोनों बल्लेबाजों ने एक जोड़ी के रूप में 1000 रन भी पूरे कर लिए।

 

 

IPL2023 में डेवोन कन्वे और ऋतुराज गायकवाड़:

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कन्वे में इस सीजन में 14 मैचों की 13 पारियों में 54.50 की औसत व 135.57 के स्ट्राइक रेट से 545 रन बनाया है। कन्वे  ने इस सीजन में 5 अर्धशतक भी लगाया है। डेविन कन्वे ने इस सीजन में अब तक 64 चौके और 14 छक्के लगा चुके हैं। इस दौरान डेवोन कन्वे का उच्चतम स्कोर नाबाद 92 रन है। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों की 13 पारियों में तीन अर्धशतक की मदद से 503 रन बनाया है। ऋतुराज गायकवाड़ अब तक 36 चौके छक्के लगा चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed