IPL: एक ही रिकॉर्ड को बनाने में 2 बार शामिल हुए किंग कोहली, पहले डिविलियर्स के साथ अब फॉफ डुप्लेसिस के साथ

0

आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस मैच में आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस मैच में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरुआत किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 43 गेंद में 67 रन की शानदार साझेदारी हुई आईपीएल 2023 में विराट और डुप्लेसिस के बीच यह 8 वी साझेदारी है,जो कि यह आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बनी। किंग कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 101 रन बनाया तो वहीं डूप्लेसिस ने 19 गेंदों में 28 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके लगा दिया। इसके पहले एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्ध शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम था। आईपीएल 2023 में विराट कोहली के बल्ले से जहां 1 शतक वा 6 अर्ध शतक निकला है तो वहीं कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने इस सीजन में 8 अर्धशतक जड़ा है।

इतिहास में एक आईपीएल सीज़न में जोड़ी द्वारा सर्वाधिक 50+ रन की साझेदारी:

•विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस – 8* (2023)।

•विराट कोहली और एबी डिविलियर्स – 7 (2016)।

विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस के बीच अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ रन की साझेदारी हो गई है।

 

एक जोड़ी के रूप में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस:

• एक आईपीएल सीज़न में संयुक्त सर्वाधिक रन।

• आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50+ पार्टनरशिप।

• एक आईपीएल सीज़न में एक ओपनिंग जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन।

विराट कोहली  और फॉफ डुप्लेसिस ने एक जोड़ी के रूप में एक सीजन में सबसे ज्यादा 939रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले साल 2016 में ये रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम था, उस सीजन में विराट और डिविलियर्स ने मिल के 939 रन बना दिए थे।

आईपीएल 2023 में फॉफ डुप्लेसिस:

73(43).
23(12).
79*(46).
22(16).
62(33).
84(56).
62(39).
17(7).
44(40).
45(32).
65(41).
55(44).
71(47).
28(19).

इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 8 अर्धशतक की मदद से फॉफ डुप्लेसिस 14 मैचों में 730 रन बनाकर ऑरेंज कैप लिस्ट में टॉप पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed