IPL2023: एक की कीमत 8 करोड़ तो दूसरे की 20 लाख, CSK के लिए दोनो गेंदबाज ले चुके हैं इतने विकेट
आईपीएल 2023 का लीग चरण खत्म हो चुका है। सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया था, जिसमें सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सीजन में सीएसके की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज है तुषार देशपांडे। इस सीजन में तुषार देशपांडे ने अब तक शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वह एम एस धोनी व सीएसके टीम मैनेजमेंट की नई खोज हैं। क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 43 रन देकर खतरनाक ऑलराउंडर राशिद खान का महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किया था। इस सीजन में सीएसके के लिए दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया है। दीपक चाहर आईपीएल 2023 के शुरुआती चरण में चोटिल हो गए थे, लेकिन सीजन के आखिरी चरण में शानदार वापसी करते हुए पिछले 3 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं जिसमें क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए था।
दीपक चाहर (कीमत: 8करोड़–CSK)
सीएसके टीम मैनेजमेंट ने दीपक चाहर को आईपीएल 2023 के लिए 8 करोड रुपए में रिटेन किया था। दीपक चाहर ने इस सीजन के शुरुआत के 6 मैचों में मात्र 4 विकेट लिया था,लेकिन आखिरी तीन मैचों में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट चटकाए है। कुल मिलाकर वह इस सीजन में अब तक 9 मैचों में 8.63 के इकोनॉमी रेट से 12 विकेट चटका चुके हैं।
तुषार देशपांडे (कीमत: 20लाख–CSK):
तुषार देशपांडे के लिए यह सीजन शानदार रहा है। मात्र 20 लाख के बेस प्राइस पर सीएसके की टीम में शामिल तुषार ने टीम को कई अहम मौकों पर व डेथ ओवर्स में जीत दिलया है। तुषार देशपांडे अब तक आईपीएल 2023 में 15 मैचों की 15 पारियों में 9.61 के इकोनामी रेट से 21 विकेट चटका चुके हैं। जिसमें 2 बार 3 विकेट शामिल है। पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी के 26 विकेटों से मात्र 4 विकेट से पीछे हैं। फाइनल में तुषार देशपांडे मोहम्मद शमी को पछाड़ते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमाना चाहेंगे।