MivsLsg: मुंबई के कप्तान रोहित ने किया ऐसा रनआउट, फैंस ने कहा ऐसा पहले कभी नहीं देखा
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जिएंट्स को 81 रन के बड़े अंतर से हराकर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाया। जवाब लखनऊ को जीत के लिए 20 ओवर में 183 रन बनाने थे। लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही दूसरे ही ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर प्रेरक मकांड, आकाश मधवाल की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद दूसरे ओपनर काइल मेयर्स भी 13 गेंद में 18 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। इस मैच में लखनऊ के कप्तान कुणाल पांड्या ने खुद को प्रमोट करते हुए दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन वह भी 11 गेंदों में 8 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर टिम डेबिड को कैच दे बैठे। मार्कस स्टोइनिस ने पारी को जरूर संभालने की कोशिश की स्टोइनिस ने 27 गेंद में 40 रन का योगदान दिया। निकोलस पूरन 1 गेंद में 0 रन बनाया। एमआई के कप्तान ने पहले दीपक हुड्डा को रन आउट कराया। उसके बाद कृष्णप्पा गौतम को शानदार और सटीक थ्रो से रन आउट कर गिल्लियां बिखेर दिया, उनके इस रनआउट से दर्शक चिल्लाया उठे। एमआई डाउगआउट में सभी खड़े होकर तालियां बजाने लगे, दर्शकों ने कहा ऐसा रनआउट आज तक नहीं देखा। शानदार कुल मिलाकर इस पारी में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे कम स्कोर पर आउट होने के मामले में लखनऊ तीन नंबर पर है तो वही सबसे ज्यादा रन से जीत के मामले में मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर पहुंच गई। मुंबई की तरफ से आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। IPL प्लेऑफ में किसी मैच में 5 विकेट चटकाने वाले वह आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज बने।
आईपीएल प्लेऑफ़ में सबसे बड़ी जीत का अंतर (रनों से):
105 – आरआर बनाम डीसी, मुंबई डब्ल्यूएस, 2008 एसएफ
86 – सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2012 क्वार्टरफाइनल 2
81 – एमआई बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023 एलिमिनेटर
71 – आरसीबी बनाम आरआर, पुणे, 2015 एलिमिनेटर
58 – सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011 फाइनल
आईपीएल प्लेऑफ़ में सबसे कम टीम स्कोर:
82 – डेक्कन चार्जर्स बनाम आरसीबी, मुंबई (डीवाईपी), 2010 (तीसरा स्थान प्लेऑफ़)
87 – डीसी बनाम आरआर, मुंबई डब्ल्यूएस, 2008 सेमीफाइनल
101 – एलएसजी बनाम एमआई, चेन्नई, 2023 एलिमिनेटर
104 – डेक्कन चार्जर्स बनाम सीएसके, मुंबई डीवाईपी, 2010 सेमीफाइनल
107 – केकेआर बनाम एमआई, बेंगलुरु, 2017 क्वार्टरफाइनल 2