IPL2023: इंजीनियर है यह 20 लाख का गेंदबाज, कभी था RCB का नेट बॉलर, आज है मुंबई इंडियंस का सुपरस्टार
आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ पांच विकेट चटकाकर सुर्खियों में छाए अकाश मधवाल न सिर्फ एक तेज गेंदबाज हैं बल्कि वह इंजीनियरिंग भी कर चुके हैं। आकाश मधवाल ने अपना इंजीनियरिंग साल 2018 में पूरा किया था। मधवाल ने एलिमिनेटर मुकाबले में 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए जो कि आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का सबसे बेस्ट बोलिंग फिगर है। इस गेंदबाज ने लगातार दो गेंदों में पहले आयुष बदोनी उसके बाद निकोलस पूरन को बिना खाता खोले पैवेलियन भेज दिया।
कैसा रहा है आकाश मधवाल का क्रिकेट करियर:
मुंबई को शानदार जीत दिलाकर चर्चा में बने आकाश मधवाल 4 साल पहले तक उत्तराखंड, मेरठ वा गाजियाबाद में टेनिस क्रिकेट में गेंदबाजी किया करते थे। मधवाल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं। रुड़की में दोनों खिलाड़ियों का घर ठीक आमने-सामने है। मधवाल ने लाल गेंद से क्रिकेट 24 साल की उम्र में खेलना शुरू किया। उत्तराखंड की राज्य की टीम से आईपीएल खेलने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं, आज तक उत्तराखंड की राज्य की टीम से कोई भी क्रिकेटर आईपीएल में भाग नहीं लिया था।
कभी थे RCB के नेट बॉलर आज मुंबई के स्टार गेंदबाज:
साल 2018 में उत्तराखंड को बीसीसीआई द्वारा पूर्णकालिक सदस्य बनाए जाने के बाद आकाश मधवाल का उत्तराखंड राज्य की टीम में चयन हुआ। साल 2019 में इस खिलाड़ी ने बतौर नेट बॉलर आरसीबी को ज्वाइन किया लेकिन दुर्भाग्य से आरसीबी की टीम मैनेजमेंट ने उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचान नहीं पाए। अगले सीजन साल 2020 में वह बतौर नेट बॉलर मुंबई इंडियंस से जुड़े। 2 सीजन में लगातार मुंबई के लिए नेट गेंदबाजी करने के बाद आकाश मधवाल को मुंबई इंडियंस ने साल 2022 में उनके प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने से आईपीएल से बाहर होने के कारण इस खिलाड़ी को 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन बुमराह व अन्य प्रमुख गेंदबाजों के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2023 में मधवाल को मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला, उन्होंने इस मौके को बखूबी फायदा उठाया है। पहले तीन मैचों में मात्र एक विकेट चटकाने वाले इस गेंदबाज ने अंतिम चार मैचों में 12 विकेट चटका डाला है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहम लीग स्टेज मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे।
आकाश मधवाल के नाम IPL में खास रिकॉर्ड:
आकाश मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर में 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ★आकाश मधवाल IPL प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके पहले प्लेऑफ में बेस्ट बॉलिंग फिगर डग बोलिंजर का था, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किया था। उन्होंने साल 2010 के सेमीफाइनल में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था।
★ IPL इतिहास में यह किसी भी अनकैप्ड इंडियन प्लेयर का बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अंकित राजपूत के नाम था। अंकित ने साल 2018 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
★IPL इतिहास में फेंकी गईं गेदों के लिहाज से ये किसी इंडियन बॉलर की तरफ से किया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले महान स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। अपने स्पेल में कुंबले ने 19 बॉल डाले थे, जबकि मधवाल ने 21 गेदें डालीं।