IPL 2023: एमएस धोनी की सेना के 5 धुरंधर, जिसने CSK को फाइनल में पहुंचाया, जिसमें 3 भारतीय तो 2 विदेशी
आईपीएल 2023 में सीएसके ने इस बार 14 मैचों में से आठ मैचों में जीत दर्ज किया है। पॉइंट टेबल में सीएसके 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर थी। एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आइपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सीएसके की टीम हर क्षेत्र में मजबूत दिखी चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। सीएसके की फील्डिंग भी सुपर क्लास रही है। आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए पांच खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन, चलिए जानते हैं कौन हैं धोनी के पांच धुरंधर जो सीएसके को फाइनल में पहुंचाने में योगदान दिए हैं।
1: डेवोन कन्वे(बल्लेबाज):
डेवोन कन्वे के लिए आईपीएल 2023 बहुत ही शानदार रहा है कन्वे ने इस सीजन में 15 मैचों की 14 पारियों में 52 की औसत से 625 रन बनाया है। इस सीजन में कन्वे ने छह अर्धशतक लगाया है। डेवोन कन्वे का इस सीजन में 92 रन सर्वाधिक है। इस सीजन में वह सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में वह पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
2: ऋतुराज गायकवाड (बल्लेबाज):
ऋतुराज गायकवाड आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। ऋतुराज सीजन ने इस सीजन में 15 मैचों की 14 पारियों में 43.38 की औसत व 146 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बना चुके हैं इस सीजन में चार शतक जड़ा है
3: रविंद्र जडेजा(ऑलराउंडर):
रविंद्र जडेजा अपने शानदार ऑलराउंड खेल के लिए जाने जाते हैं वह एक चुस्त और तगड़े फिल्डर भी हैं इस सीजन में वह बल्लेबाजी में सीएसके के लिए 15 मैचों की 11 पारियों में 22 की औसत से 175 रन बनाया है। जडेजा ने 11 छक्के और 10 चौके भी लगाया है। गेंदबाजी में बात करें तो जडेजा ने इस सीजन में 15 मैचों में 7.41 के इकोनॉमी रेट से 19 विकेट चटकाए हैं। सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें नंबर पर हैं, तो सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
4: तुषार देशपांडे (गेंदबाज):
इस सीजन में तुषार देशपांडे एम एस धोनी की नई खोज हैं। वह इस सीजन में तुरुप का इक्का साबित हुए। आईपीएल 2023 में तुषार देशपांडे ने 15 मैचों में 9.61 की इकोनामी रेट से अभी तक 21 विकेट झटका है। वह इस सीजन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में तुषार देशपांडे पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। फाइनल में वह सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
5: माथिसा पथिराना(गेंदबाज):
श्रीलंका के तेज गेंदबाज वा लिटिल मलिंगा के नाम से मशहूर माथीसा पथिराना मात्र 19 साल के हैं। इस सीजन में वह 11 मैचों में 7.72 के इकोनामी रेट से 17 विकेट ले चुके हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में वह दसवें नंबर पर हैं। अगर सीजन के शुरुआत से खेलते तो यह आंकड़ा और भी बेहतरीन हो सकता था। 28 मई को फाइनल में पथिराना सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे और टीम के लिए ट्रॉफी जीतना चाहेंगे।