IndvsAfg: रोहित शर्मा वा विराट कोहली को आराम, यह खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी, ये खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

0

भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा व हार्दिक पांड्या की टीम अभी आईपीएल 2023 के प्ले ऑफ में बनी हुई है। विराट कोहली डब्लूटीसी फाइनल के लिए पहली बैच के 10 सदस्यों वाली भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं,जहां पर 7 जून से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में खेलेगा। इस दौरान बीच में बचे समय में भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज हो सकता है।

 

भारत वा अफगानिस्तान के बीच सीरीज:

भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। सितंबर में एशिया कप होगा वा अक्टूबर-नवंबर में ओडीआई वर्ल्ड कप खेला जाएगा। भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों की जगह कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें पर परखना चाहेगी ताकि वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारी हो सके। भारत–अफगानिस्तान के बीच सीरीज को लेकर अभी तक बीसीसीआई व अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अभी कोई अपडेट नहीं आया है।लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीरीज जून के अंतिम सप्ताह में खेली जा सकती है।

 

विराट कोहली वा रोहित शर्मा को आराम, यह खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी:

2 महीने तक चले आईपीएल की थकान व ओडीआई वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ और खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। सीनियर खिलाड़ियों में शामिल रविंद्र जडेजा व मोहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है। रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी जाएगी। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल वा जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हैं तो अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है।

 

इन युवा खिलाड़ियों को आईपीएल प्रदर्शन का मिलेगा इनाम:

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ी नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों ने आइपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। ओपनर बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल व ऋतुराज गायकवाड को मौका मिल सकता है। दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में बात करें तो तुषार देशपांडे वा रवि विश्नोई को मौका मिलेगा।

 

 

संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम:

शुभ्मन गिल, ऋतुराज गायकवाड,यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पांड्या(कप्तान), रिंकू सिंह, प्रभ्सिमरन सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, तुषार देशपांडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed