ICC ने घोषित किया WTCFinal2023 की पुरस्कार राशि, अगर भारत जीता तो मिलेंगे इतने करोड़ रुपए, उपविजेता को भी मिलेगा इनाम
आईसीसी ने डब्लूटीसी फाइनल 2023 की पुरस्कार राशि की घोषणा कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 से 2023 के मध्य खेला गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023का फाइनल अगले महीने 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस बीच आईसीसी ने बड़ी घोषणा किया है।आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता, उपविजेता सहित अन्य टीमों के लिए बड़ी प्राइज मनी की घोषणा किया है। 7 जून को होने वाले फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़ने को तैयार हैं। डब्लूटीसी प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है तो भारत दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड चौथे नंबर पर जबकि श्रीलंका पांचवें नंबर पर मौजूद है। आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइट्स टेबल में मौजूद सभी 9 टीमों को कुछ ना कुछ प्राइज मनी की घोषणा किया है। तो चलिए जानते हैं आईसीसी किस टीम को कितने रुपए देगा।
WTC फाइनल 2023 विजेता वा उपविजेता की मिलेंगे कितने रुपए:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में यदि भारत जीत जाता है तो उसे 1.6 मिलियन डालर (लगभग 13.3 करोड)रुपए मिलेंगे,तो वही उपविजेता की बात करें तो उपविजेता को 6.5 करोड रुपए मिलेंगे। 100 अंकों के साथ WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका को 3.6 करोड़ रूपए तो चौथे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड की टीम को 2.8 करोड़ रुपए मिलेगा। पांचवें नंबर पर मौजूद श्रीलंका को 1.6 करोड़ वह छठे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड को 82 लाख रुपए मिलेंगे। क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर मौजूद पाकिस्तान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को 82–82 लाख रुपए मिलेंगे।
The Prize money for ICC WTC 2023:
•WTC Final winner – 13.24 Cr.
•Runners-Up – 6.5 Cr.
•3rd place – 3.6 Cr.
•4th place – 2.8 Cr.
•5th place – 1.6 Cr.
•6th place – 82 Lakhs
•7th place – 82 Lakhs
•8th place – 82 Lakhs
•9th place – 82 Lakhs pic.twitter.com/wJX4pJGg7l— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 26, 2023
फाइनल में भिड़ेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया:
अगले महीने 7 जून को होने वाले डब्लूटीसी फाइनल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ने को तैयार हैं। दोनों टीमें इस बार डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप 2023 जीतकर विजेता बनना चाहेंगी। पिछली बार 2021 के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी। इस बार भारत फाइनल को जीतकर डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप 2023 को अपने नाम करना चाहेगा। भारत की पहली बैच की 10 सदस्य टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है। आईपीएल 2023 का फाइनल खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा व टीम के अन्य खिलाड़ी भी 29 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।