ब्रेट ली ने इस भारतीय गेंदबाज को चुना IPL इतिहास का सबसे अंडररेटेड खिलाड़ी, ले चुका है सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज व वर्तमान में जिओ सिनेमा में इंग्लिश कमेंटेटर व क्रिकेट एक्सपर्ट ब्रेट ली ने भारत के यजुवेंद्र चहल को आईपीएल इतिहास का ग्रेटेस्ट ऑफ द ऑल टाइम वा सबसे अंडररेटेड खिलाड़ी बताया। ब्रेट ली ने कहा इस गेंदबाज ने जिस तरह से आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है उसे उस तरह की प्रसिद्धि नहीं मिली। चहल ने आईपीएल के हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। 32 साल के यजुवेंद्र चहल आईपीएल में पहली बार 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। इस खिलाड़ी के लिए बदलाव का दौर तब आया जब वह 2014 में आरसीबी से जुड़े और इस टीम के लिए चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया और यहीं से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खुले थे। वर्तमान में यजुवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है। चाहल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। इस गेंदबाज ने आइपीएल 2023 में 14 मैचों में 8.17 की इकोनामी रेट से 21 विकेट चटकाए है। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालों की लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं। चाहल ने पारी में 4 बार 3 विकेट लेने का कारनामा भी किया। राजस्थान भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया लेकिन चाहल ने व्यक्तिगत रूप से टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
यजुवेंद्र चहल का आईपीएल करियर:
यदि यजुवेंद्र चहल का आईपीएल करियर शानदार रहा है। चहल ने यूं तो आईपीएल के हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन साल 2022 उनके लिए सबसे शानदार रहा। इस सीजन में चाहल ने 17 मैचों में 7.75 की कौन इकोनमी रेट से सबसे ज्यादा 27 विकेट चटका कर आईपीएल इतिहास में अपना पहला पर्पल कैप जीता। चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 145 मैचों की 144 पारियों में 7.67 की इकोनामी रेट से 187 विकेट चटका चुके हैं, चहल ने एक पारी में एक बार पांच विकेट और 6 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।