5 धुरंधर खिलाड़ी जो टीम इंडिया को जिताएंगे वर्ल्डटेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 4 ने ढहाया है IPL 2023 में कहर तो एक ने काउंटी क्रिकेट में
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए टीम इंडिया के पहली बैच के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। पहली बैच में शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, विराट कोहली, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन व सपोर्ट स्टाफ शामिल है। चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद है। वह ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। 7 जून से 11 जून के बीच होने वाले डब्लूटीसी फाइनल के तैयारियों के लिए भारतीय टीम ने लंदन में अभ्यास शुरू कर दिया है। जल्द ही कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन भी सोमवार तक टीम से जुड़ जाएंगे। सीएसके की टीम में शामिल अजिंक्य रहाणे व गुजरात टाइटंस में शामिल मोहम्मद शमी व शुभ्मन गिल, आईपीएल 2023 का फाइनल खत्म होने के बाद 20 या 30 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। 15 सदस्य टीम इंडिया के वो 5 धुरंधर खिलाड़ी जो भारत को बनाएंगे WTC2023 का चैंपियन, चलिए जानते हैं कौन हैं पांच खिलाड़ी।
1: चेतेश्वर पुजारा:
चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल 2023 में कोई खरीददार नहीं मिला तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए। चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में गजब की फार्म दिखाते हुए 5 मैचों में 3 शतक लगाते हुए 545 रन बना डाला। पुजारा का यह फार्म भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बहुत काम आएगा। पुजारा पिछले 2 महीने में वहां की पिच और कंडीशन को अच्छी तरह से समझ गए होंगे।
2: विराट कोहली:
विराट कोहली आईपीएल 2023 के टॉप स्कोरर में से एक हैं। वह इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। आईपीएल 2023 में विराट ने 14 मैचों की 14 पारियों में 639 रन बनाया है। विराट अपनी इस फार्म के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने 4 मैचों की 6 पारियों में 297 रन बनाया था। वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। विराट का उच्चतम स्कोर 186 रन था और डब्ल्यूटीसी फाइनल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला जाएगा।
3: मोहम्मद शमी:
मोहम्मद शमी इस समय शानदार फॉर्म में हैं आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 28 विकेट झटक चुके हैं। डब्लूटीसी फाइनल में वह इंग्लैंड की तेज और उछाल भरी पिच पर भारत के लिए कारगर साबित होंगे उनकी स्विंग होती गेंदों से बैट्समैन को बहुत परेशानी होती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी2023 में मोहम्मद शमी ने 3 मैच में 9 विकेट लिया था जबकि वह टर्निंग ट्रैक था। लेकिन इंग्लैंड में डब्लूटीसी फाइनल के लिए घास वाली और उछाल भरी पिच मिलेगी।
4: शुभमन गिल:
शुभमन् गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में वह 16 मैचों में 851 रन बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने 3 शतक वा 4 अर्धशतक लगाया है। इस साल वह T20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
साल 2023 में शुभमन गिल बल्लेबाजी में:
• टेस्ट में – 154 रन, 51.3 औसत।
• वनडे में – 624 रन, 78 ave, 117.5 SR.
•T20Is में – 202 रन, 40.4 औसत, 165.5 स्ट्राइक रेट,
अपनी इस शानदार फार्म के साथ वह डब्लूटीसी फाइनल में भारत के लिए भी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और भारत को डब्लूटीसी चैंपियन बनाने में मदद करेंगे।
5: मोहम्मद सिराज:
आईपीएल 2023 में सिराज ने 14 मैचों में 7.5 के बढ़िया इकोनॉमी रेट से 19 विकेट चटकाया है। सिराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं, उनकी स्विंग होती गेंदे बड़ी खतरनाक होती है जो किसी भी बल्लेबाज को हैरानी में डाल दें, सिराज इंस्विंगर और आउटस्विंगर दोनो फेंकते हैं। इंग्लैंड की पिच पर सिराज भारत के लिए सबसे असरदार गेंदबाज वा खिलाड़ी साबित होंगे।