IPL2023 ट्राफी को लेकर इरफान पठान ने कहा, मैं गुजराती हूं, लेकिन मेरी भावनाएं एमएस धोनी से जुड़ी हैं, चाहता हूं ये टीम जीते ट्रॉफी
भारत के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान में कमेंटेटर इरफान पठान ने गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की सीएसके को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज शाम 7:30 बजे से आईपीएल 2023 का फाइनल गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची तो वहीं धोनी की टीम 10 वीं बार फाइनल में खेलने जा रही है। सीएसके जहां चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है तो गुजरात टाइटंस ने अपने पदार्पण साल में ही ट्राफी पर कब्जा जमा लिया था। आज दोनों टीमें आईपीएल ट्रॉफी जीतकर अपने–अपने खेमे में एक ट्रॉफी और शामिल करना चाहेंगी।
क्या कहा इरफान पठान ने:
इरफान पठान ने कहा,
“मैं एक गुजराती हूं और चाहता हूं कि गुजरात टाइटंस जीत जाए, लेकिन मेरी भावनाएं एमएस धोनी के प्रति झुकी हुई हैं। धोनी के कारण, मेरा दिल सीएसके को ट्रॉफी जीतने के लिए समर्थन दे रहा है”।
इरफान पठान बड़ौदा की टीम के तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते थे और वह गुजराती हैं तो वह चाहते हैं कि गुजरात जीत जाए लेकिन धोनी के लिए उनके अंदर भावनाओं के कारण वह चाहते हैं, उनका दिल चाहता है कि सीएसके IPL 2023 का ट्रॉफी जीते।
गुजरात के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या:
बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को दूसरी बार। आईपीएल फाइनल में पहुंचाया। एक कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या 1 आईपीएल ट्रॉफी(साल 2022) में जीता।कप्तान के रूप में अपने पदार्पण वर्ष में आईपीएल ट्रॉफी जीती। आईपीएल 2022, 2023 में गुजरात टाइटंस ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया।
सीएसके के कप्तान रूप में एमएस धोनी:
बतौर कप्तान 10 आईपीएल फाइनल (सबसे ज्यादा)।
एक खिलाड़ी (सबसे अधिक) के रूप में 11 आईपीएल फाइनल।
एक कप्तान के रूप में 4 आईपीएल ट्राफियां।
आईपीएल में सबसे ज्यादा 250 मैच खेलने का रिकॉर्ड।
बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत।
एक कप्तान के रूप में आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ जीत%।
बैक टू बैक आईपीएल खिताब।