WTC फाइनल के लिए रिकी पोंटिंग ने चुना संयुक्त प्लेइंग इलेवन, चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली जगह, भारत के 4 तो ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी शामिल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच में अगले महीने 7 जून से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आपस में इस ट्रॉफी को जीतने लिए मैदान में उतरेगी। WTC फाइनल मैच इंग्लैंड के लंदन में ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वा कप्तान रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल में शामिल दोनों टीमों में से कुछ खिलाड़ियों को लेकर संयुक्त प्लेइंग इलेवन चुना है। इस टीम के कप्तान के रूप में पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को चुना हैं। टीम में पोंटिंग ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुना उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के मर्नाश लबूशने को दिया है। प्लेइंग इलेवन में पॉन्टिंग ने मात्र चार भारतीय तो ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ियों को चुना है।
प्लेइंग इलेवन में शामिल भारत वा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी:
रिकी पॉन्टिंग ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को जगह दिया है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मर्नाश लबूषने को तो वहीं चौथे नंबर पर भारत के स्टार बैट्समैन विराट कोहली को चुना है। पांचवें नंबर पर पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ और छठे नंबर पर भारत और विश्व के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जगह दिया है। ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को इस टीम का विकेटकीपर बनाया है, अगर पंत चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर ना होते तो वह इस टीम के विकेटकीपर हो सकते थे। इस टीम में तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया के पैंट कमिंस वा मिचेल स्टार्क और भारत के मोहम्मद शमी को चुना है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और भारत के मोहम्मद सिराज की जगह नहीं बन पाई। टीम में एकमात्र स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन शामिल हैं। पोंटिंग ने आर अश्विन की जगह नाथन लियोन को तरजीह दिया।