IPL से सन्यास लेगा CSK का धाकड़ खिलाड़ी, IPL2023 फाइनल में खेलेगा अपना आखिरी मैच

0

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को शाम 7:30 बजे से होना था लेकिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया। अब फाइनल मैच को 29 मई को शिफ्ट कर दिया गया है जो कि आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था। इस बीच सीएसके की टीम से खेलने वाले बल्लेबाज अंबाती रायडू ने बड़ा ऐलान किया कि यह आईपीएल सीजन उनका अंतिम सीजन होगा। वह आईपीएल फाइनल में अपने करियर का अंतिम मैच खेलेंगे। रायडू के लिए आईपीएल 2023 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है इस सीजन में अंबाती रायडू ने 15 मैचों की 11 पारियों में 15.44 की औसत वा 132.38 की स्ट्राइक रेट से मात्र 139 रन बनाया है। पिछले सीजन में भी रायडू 13 मैचों की 11 पारियों में 24.1 की औसत से मात्र 274 रन बना पाए थे। पिछले दो-तीन सीजन से रायडू के बल्ले से उस तरह रन नहीं निकल रहे हैं जिस तरह पहले वह बल्लेबाजी करते थे। अंबाती रायडू सीएसके की टीम  से आईपीएल 2018 में जुड़े थे तब से लेकर अब तक वह 6 सीजन लगातार इसी टीम के लिए खेले। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबाती रायडू ने 6 सीजन में कुल 88 मैचों की 79 पारियों में 1913 रन बनाया है।

 

 

सीएसके के लिए अंबाती रायडू की बल्लेबाजी:

IPL2023: 15मैच/11पारी/15.44औसत/139रन

IPL2022: 13मैच/11पारी/24.91औसत/274रन

IPL2021: 16मैच/13पारी/28.55औसत/257रन

IPL2020: 12मैच/11पारी//39.88औसत/359रन

IPL2019: 17मैच/17पारी/23.50औसत/282रन

IPL2018: 16मैच/16पारी/43औसत/602रन

 

अंबाती रायडू का आईपीएल करियर:

अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2009 में मुंबई इंडियंस के साथ किया था। अंबाती रायडू ने  10 साल तक  मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपनी सेवाएं दिया। साल 2018 में वह चेन्नई की टीम से जुड़े। 37 साल के अंबाती रायडू आईपीएल में 202 मैचों की 186 पारियों में 28 की औसत व 127 के स्ट्राइक रेट से  4329 रन बनाया है।  आईपीएल में रायडू ने 22 अर्धशतक वह 1 शतक जड़ा है।  वह अपने आईपीएल करियर में 358 चौके और 171 छक्के भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed