IPL2023: फाइनल में करियर का 250 वा मुकाबला खेलेंगे एमएस धोनी, देखें धोनी के शानदार आंकड़े, सबसे ज्यादा रन बनाने में इस नंबर पर

0

28 मई को अहमदाबाद में तेज बारिश और तूफान के कारण आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया। अब फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी 29 मई को शाम 7:30 बजे से होगा। सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले में एमएस धोनी अपने करियर का 250 वां आईपीएल मुकाबला खेलेंगे। आईपीएल में एमएस धोनी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं। उनसे ज्यादा मैच आज तक किसी भारतीय या विदेशी क्रिकेटर ने नहीं खेला है। एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक 249 मैचों में 39.70 की औसत व 151.68 के तेज स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाया है। इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक भी लगाया है और उनके बल्ले से आईपीएल में आज तक एक भी शतक नहीं निकला है। धोनी ने आईपीएल में 349 चौके और 239 छक्के भी लगाया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में एम एस धोनी सातवें नंबर पर मौजूद हैं। एम एस धोनी से आगे विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स मौजूद हैं।  विकेट के पीछे एमएस धोनी ने 141कैच वा 37 स्टंपिंग सहित कुल 178 शिकार किया है।  एक कप्तान के रूप में धोनी 9 फाइनल खेला है। एक खिलाड़ी के रूप में आज वह 10 वा फाइनल फाइनल खेलेंगे। अपनी कप्तानी में वह सीएसके को 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं। आईपीएल 2023 की ट्रॉफी को जीतकर एम एस धोनी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के 5 बार ट्राफी जीतने के रिकॉर्ड को बराबर करना चाहेंगे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 5 खिलाड़ी:

सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली टॉप पर हैं, विराट कोहली ने 237 मैच की 229 पारियों में 37.25 की औसत से 7263 रन बनाया है। दूसरे नंबर पर मौजूद शिखर धवन ने 217 मैच की 216 पारियों में 35.39 की औसत से 6117 रन बनाया है। तीसरे नंबर पर मौजूद डेविड वॉर्नर ने 176 मैच की 176 पारियों में 41.54 की औसत से 6397 रन बनाया है।  चौथे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 243 मैचों की 238 पारियों में 6211 रन बनाया है। पांचवें नंबर पर मौजूद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने 205 मैच की 200 पारियों में 32.52 की औसत से 5528 रन बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed