ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का दावा, WTC फाइनल में X–फैक्टर होगा भारत का यह खिलाड़ी
भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज व टीम के अन्य खिलाड़ियों ने डब्लूटीसी फाइनल की तैयारियों के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। डब्लूटीसी फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड की राजधानी लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया
पोंटिंग ने कहा,
हार्दिक पांड्या डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में भारत के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ी हो सकते थे। वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते थे। पोंटिंग ने कहा हार्दिक ने जरूर कहा है कि उनका शरीर टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल नहीं है। उनके लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत के लिए वह बड़ा एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। जो दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करता।
हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर:
हार्दिक पांड्या ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 26 जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 5 साल पहले अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकला है। गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 3.38 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट चटकाए है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 50 रन देकर छह विकेट सर्वश्रेष्ठ है।
WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहमद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।