केविन पीटरसन ने चुना IPL2023 का बेस्ट प्लेइंग इलेवन, फॉफ डुप्लेसिस वा सूर्यकुमार यादव सहित इन खिलाड़ियों को दिया जगह
आईपीएल 2023 का समापन हो चुका है। आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट हराकर ट्रॉफी पर पांचवीं बार कब्जा जमाया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज केविन पीटरसन आईपीएल में जिओ सिनेमा में कमेंट्री कर के लिए आए थे। केविन पीटरसन ने आईपीएल 2023 का बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुना है। इस टीम में आरसीबी के तीन खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस के तीन खिलाड़ी, एक खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का, एक खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद, एक खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल तथा एक चेन्नई सुपर किंग्स का वा एक खिलाड़ी केकेआर का शामिल है।
आरसीबी के खिलाड़ियों की बात करें तो फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली व मोहम्मद सिराज, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों में शुभमन गिल, राशिद खान और मोहम्मद शमी, मुंबई के सूर्यकुमार यादव सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिच क्लासेन, केकेआर के रिंकू सिंह, दिल्ली कैपिटल से अक्षर पटेल व सीएसके से 19 साल के तेज गेंदबाज माथीशा पथिराना शामिल हैं।
किसको क्या जिम्मेदारी मिली है:
केविन पीटरसन ने इस टीम में फॉफ डुप्लेसिस और शुभमन गिल को ओपनर के रूप में चुना है तो वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली व चौथे नंबर पर स्काई सूर्यकुमार यादव को चुना है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिकस क्लासेन को जगह मिली है। इस आईपीएल में 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह को छठवें नंबर पर तो स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा राशिद खान व ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मिला है। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज वह मथीशा पथिराना इस टीम के तेज गेंदबाज।