WTC फाइनल में इस बार नहीं खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी, पहले फाइनल से कितना बदल चुकी है भारतीय टीम देखें….

0

 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 शुरू होने में अब बस 1 हफ्ते का समय रह गया है। यह फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी धीरे-धीरे आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड पहुंच गए हैं। आईपीएल फाइनल के बाद अजिंक्य रहाणे, शुभमन  गिल, मोहम्मद शमी  वा स्टैंडबाई खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंचे। भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है। आईसीसी का दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है। इससे पहले साल 2021 में आईसीसी का पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था। उस फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आपस में भिड़ी थी जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत लिया था। चलिए जानते हैं उस भारतीय टीम में कौन-कौन खिलाड़ी थे जो इस बार टीम इंडिया से बाहर हैं कितना बदल चुकी है भारतीय टीम।

इस बार टीम इंडिया में नहीं खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी:

1: जसप्रीत बुमराह:

पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल जसप्रीत बुमराह इस बार चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं। ऐसे में उनकी कमी पूरा करना आसान नहीं होगा। बुमराह ने 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट चटकाए है और पारी में 8 बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

 

2: ऋषभ पंत:

दिसंबर 2022 में बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे पंत का भारत में कार एक्सीडेंट के बाद वह 5 महीने से टीम इंडिया से बाहर है। पिछले फाइनल में खेल पंत इस बार टीम इंडिया से बाहर हैं। पंत टेस्ट मैच में तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह विपक्षी गेंदबाजों पर हमेशा हावी रहते हैं। पंत की कमी टीम इंडिया को जरूर खलेगी क्योंकि वह नाथन लियोन, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों के सामने तेज बल्लेबाजी करते हैं।

 

3: इशांत शर्मा:

34 साल के इशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 25 नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। डेढ़ साल से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। आईपीएल 2023 में इशांत शर्मा ने 8 मैचों में 8.24 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट चटकाए।

टेस्ट क्रिकेट में इशांत शर्मा 105 मैचों में 3.15 की  इकॉनमी रेट से 311 विकेट चटकाए हैं। ईशांत ने मैच में 10 विकेट एक बार  और पारी में 5 विकेट 11 बार लिए।

 

4: रिद्धिमान साहा:

37 साल के रिद्धिमान साहा इस बार wtc चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया से बाहर हैं। टेस्ट क्रिकेट में साहा ने 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन बनाया है। टेस्ट मैच में तीन शतक और छह अर्धशतक लगाया है। विकेट के पीछे सह ने 92 कैच वा 12 स्टंपिंग सहित कुल 104 शिकार किया है।

 

5: हनुमा बिहारी:

हनुमा विहारी लगभग 11 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं। बिहारी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हनुमा विहारी ने 10 टेस्ट मैचों में 839 रन बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed