कभी अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जिताया था मैच, अब WTC फाइनल के लिए पहुंचा इंग्लैड
हम आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो आज अपना 38 वां जन्मदिन मनाने जा रहा है। इस खिलाड़ी ने भारत को अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया था। जी हां वह खिलाड़ी है दिनेश कार्तिक, कार्तिक अब 38 बरस के हो चुके हैं। दिनेश कार्तिक ने साल 2018 में श्रीलंका में खेली गई निदहास ट्रॉफी के फाइनल में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया था। जीत के लिए 1 गेंदों में 5 रन बनाने थे और सामने थे बांग्लादेश के गेंदबाज सौम्य सरकार और फिर जो हुआ उसके बाद इतिहास बन गया। दिनेश कार्तिक ने इस गेंद पर छक्का लगाकर भारत को मैच जिता कर हीरो बन गए। दिनेश कार्तिक आईपीएल 2023 में आरसीबी की टीम में शामिल थे। आईपीएल 2023 में वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और वह विकेटकीपिंग में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आरसीबी में वह फिनिशर की भूमिका में थे लेकिन इस सीजन में फ्लॉप ही रहे आईपीएल 2023 के पूरे सीजन में दिनेश कार्तिक ने 13 मैचों की 13 पारियों में 11.67 की औसत 134.61 के स्ट्राइक रेट से मात्र 140 रन बना पाये। इस सीजन में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला और वह पूरे सीजन फ्लाप साबित हुए।
WTC फाइनल में नई भूमिका में दिनेश कार्तिक:
दिनेश कार्तिक डब्लूटीसी फाइनल के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम से बाहर हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली है।। डब्ल्यूटीसी फाइनल में कमेंट्री करते नजर आएंगे। फाइनल के लिए कुल आठ कॉमेंटेटर को चुना गया है। जिनमें से दिनेश कार्तिक भी एक हैं। डब्लूटीसी फाइनल के लिए कामेंटेटरो के नाम इस प्रकार हैं। भारत के रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और दिनेश कार्तिक, इंग्लैड के नासिर हुसैन, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन वा जस्टिन लैंगर और श्रीलंका के कुमार संगकारा।