IPL के एक सीजन में राशिद खान सहित इन 5 स्पिनरों के नाम सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में अकेला भारतीय
आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। यह सीजन गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए संयुक्त रूप से रहा। इस सीजन में कई नए रिकॉर्ड बने, इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में पहले तीन नंबर पर गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी 17 मैच 28 विकेट, मोहित शर्मा 14 मैच 27 विकेट व राशिद खान 17 मैच 27 विकेट रहे। एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची की बात करें तो राशिद खान ने इस सीजन में 27 विकेट लेकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है अब वह पहले नंबर पर आ चुके हैं, चलिए जानते हैं कौन हैं वो टॉप 5 स्पिनर गेंदबाज जो एक सीजन में ले चुके हैं सबसे ज्यादा विकेट।
1: राशिद खान:
राशिद खान इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। राशिद खान ने आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 5.24 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट चटकाए है। राशिद खान ने आईपीएल करियर में 109 मैचों में 6.66 के बढ़िया इकोनॉमी रेट से 139 विकेट भी चटकाए है।
2: यजुवेंद्र चहल:
एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में यजुवेंद्र चहल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं। चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 7.75 के इकोनामी रेट से 27 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड बनाया था और उस सीजन में पर्पल कैप भी जीता था।
3: इमरान ताहिर:
इमरान ताहिर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। ताहिर ने सीएसके की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2019 में रिकॉर्ड बनाया था। आईपीएल 2019 में इमरान ताहिर ने 17 मैचों में 6.69 के इकोनॉमी रेट से 26 विकेट लिया था और उसे सीजन में पर्पल कैप भी अपने नाम किया था।
4: वानिंदु हसरंगा:
इस लिस्ट में हसरंगा चौथे नंबर पर हैं। आरसीबी के लिए खेलते हुए हसरंगा ने साल 2022 आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 7.54 के इकोनामी रेट से 26 विकेट चटकाए था।
5: सुनील नरेन:
सुनील नरेन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल 2012 में नरेन ने 15 मैचों में 5.68 के इकोनामी रेट से 24 विकेट चटकाया था।