WTC Final के लिए जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे सौरव गांगुली और हरभजन सिंह, मिली नई जिम्मेदारी

0

डब्लूटीसी फाइनल 2023 के लिए सौरव गांगुली और हरभजन सिंह जल्द ही इंग्लैंड पहुंचेंगे और उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली है जिसका जिक्र हम आगे करेंगे डब्लूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भारत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल शार्दुल ठाकुर,  मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट व रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल सूर्यकुमार यादव व यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड पहुंचकर डब्लूटीसी फाइनल के लिए अभ्यास शुरू कर चुके हैं। फाइनल मैच 7 जून से 11 जून के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

चलिए जानते हैं सौरव गांगुली और हरभजन सिंह को क्या जिम्मेदारी मिली है।

फाइनल के लिए स्टार स्पोर्ट चैनल ने हिंदी कमेंटेटरों की एक लिस्ट बनाई है जिसमें सौरव गांगुली और हरभजन सिंह को भी शामिल किया गया है। इस लिस्ट में सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, एस श्रीसंथ जतिन सप्रू, दीप दासगुप्ता को मिलाकर कुल 5 कमेंटेटर को शॉर्टलिस्ट किया है। WTC फाइनल के लिए जल्द ही सभी कमेंटेटर इंग्लैंड पहुंच जाएंगे।

 

WTC फाइनल के लिए इंग्लिश कॉमेंटेटर:

डब्लूटीसी फाइनल के लिए स्टार स्पोर्ट ने 8 अंग्रेजी कमेंटेटरों का पैनल भी चुना है। अंग्रेजी कमेंटेटर के पैनल लिस्ट में भारत के रवि शास्त्री, हर्षा भोगले दिनेश कार्तिक, श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन व जस्टिन लैंगर जबकि इंग्लैंड के एकमात्र कमेंटेटर नासिर हुसैन इस टीम में शामिल हैं।

 

कोमेंटेटरों की लिस्ट में इंग्लिश और हिंदी कॉमेंटेटर मिला के कुल 8 भारतीय इस कमेंट्री पैनल में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के तीन, इंग्लैंड के एक और श्रीलंका की तरफ से एक कमेंटेटर इस लिस्ट में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed