WTC Final: स्टार स्पिनर आर अश्विन और केएस भरत भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर, ये है भारत की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन

0

भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए एक परफेक्ट प्लेइंग इलेवन की तलाश में है। ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए भारत एक सही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगा। इंग्लैंड की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के ज्यादा अनुकूल होती हैं। वहां की पिच काफी तेज और उछाल भरी होती है और गेंद स्विंग करती है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा संस्करण का फाइनल है,।इससे पहले यह 2019 से 2021 के बीच खेला गया था,।जून 2021 के पहले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल में टीम इंडिया इस बार जीत के लिए एक परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा।

 

WTC फाइनल के लिए भारत परफेक्ट प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने फाइनल के लिए भारत की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुना। टॉम मूडी ने इस प्लेइंग इलेवन से भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन को बाहर कर दिए तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम से बाहर कर ईशान किशन को टीम में चुना। ईशान किशन अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। मूडी की प्लेइंग इलेवन में टीम के  कप्तान रोहित शर्मा  और शुभमन गिल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।  रन मशीन पुजारा अपने उसी पुराने स्थान तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। विराट कोहली चार नंबर व पांचवें नंबर पर भारतीय टीम में डेढ़ साल बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे तो 6 नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और सातवें नंबर पर विश्व के वर्तमान सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चुना है।

 

आर अश्विन की जगह कौन:

टॉम मूडी ने आर अश्विन को इस टीम से बाहर करते हुए शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह पर चुना क्योंकि इंग्लैंड की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के ज्यादा मुफीद होती हैं और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी के साथ-साथ एक उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं तो इसी को ध्यान में रखते हुए टॉम मूडी ने शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना है। टीम में 3 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव को शामिल किया है। यह तीनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को धराशाई करेंगे।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन के शानदार आंकड़े (गेंदबाजी):

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन का गेंदबाजी आंकड़े जबरदस्त हैं आर अश्विन इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन ने 22 टेस्ट की 42 पारियों में 2.70 के इकोनॉमी रेट से 114 विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने पारी में पांच विकेट 7 बार,  मैच में 10 विकेट एक बार झटका है। किसी भी मैच में 198 रन देकर 12 विकेट आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ है।  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ओवर आल नाथन लियोन 26 मैच की 47 पारियों में 116 विकेट के बाद आर अश्विन दूसरे सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed