यह खिलाड़ी टीम इंडिया का लकी चार्म, जब भी शतक लगाता है मैच जीतता है भारत, WTC फाइनल में शतक लगाया तो जीतेगी टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू हो चुका है। WTC फाइनल के पहले दिन 7 जून को आस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रेविस हेड के शतक व स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 85 ओवर में 327/3 रन का स्कोर खड़ा किया।
डब्लूटीसी फाइनल में एक खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए लकी साबित हो सकता है वह अजिंक्य रहाणे हैं। अजिंक्य रहाणे अकेले से भारतीय बल्लेबाज हैं, उन्होंने जब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया तो भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। रहाणे ने अपने अंतरष्ट्रीय करियर में अब तक कुल 15 शतक लगाया है जिसमें से टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज किया व तीन मैच ड्रा रहे। अजिंक्य रहाणे ने लगभग डेढ़ साल बाद टीम इंडिया में वापसी किया है और विदेशी जमीन पर एक सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।
आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे के अंतरराष्ट्रीय करियर को नया जीवनदान मिला। आईपीएल 2023 में सीएसके की टीम ने रहाणे को अपनी टीम में शामिल किया था। एम एस धोनी की अगुआई वाली सीएसके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आई पी एल 2023 का खिताब भी अपने नाम कर लिया आई पी एल 2023 में आजिंक्य रहाणे ने 14 मैचों की 11 पारियों में 32.60 की औसत 172.48 की औसत से 326 रन बनाया। रहाणे सीजन में 2 अर्धशतक के साथ 24 चौके वा 16 छक्के लगाया। उनके फार्म को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने एमएस धोनी की सलाह के बाद उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया।
अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट में लगाएं हैं 12 शतक:
35 साल के अजिंक्य रहाणे ने 82 टेस्ट मैचों की 140 पारियों में 38.52 की औसत से 4931 रन बनाया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन में पूरे करने से मात्र 69 रन दूर हैं। टेस्ट क्रिकेट में आजिंक्य रहाणे ने कुल 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाया है।
आजिंक्य रहाणे विदेशी जमीन पर मास्टर बल्लेबाज हैं। अजिंक्य रहाणे ने 12 टेस्ट शतकों में से 6 शतक विदेशी जमीन पर लगाया है। विदेशों में दो शतक आस्ट्रेलिया, एक शतक इंग्लैंड, एक शतक न्यूजीलैंड, एक शतक वेस्टइंडीज वा 1 शतक श्रीलंका के खिलाफ कुल मिलाकर छह शतक विदेशी जमीन पर लगाया है।